रूस में हजारों लोगों ने प्रदर्शन कर नवलनी को रिहा करने की मांग की

By भाषा | Updated: January 31, 2021 16:45 IST2021-01-31T16:45:16+5:302021-01-31T16:45:16+5:30

Thousands of people in Russia protested and demanded the release of Navalny | रूस में हजारों लोगों ने प्रदर्शन कर नवलनी को रिहा करने की मांग की

रूस में हजारों लोगों ने प्रदर्शन कर नवलनी को रिहा करने की मांग की

मॉस्को, 31 जनवरी (एपी) रूस में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन को जारी रखते हुए रविवार को हजारों लोग विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की रिहाई की मांग करते हुए सड़कों पर उतरे। इस प्रदर्शन से क्रेमलिन परेशान है और पुलिस ने सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया है।

प्रशासन प्रदर्शन से निपटने की जी-तोड़ कोशिश कर रहा है। पिछले सप्ताहांत देशभर में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया था। पिछले कुछ साल में यह सबसे बड़ा एवं व्यापक प्रदर्शन है।

गिरफ्तारियों पर नजर रखनेवाले संगठन ओवीडी इन्फो के अनुसार पुलिस ने विभिन्न शहरों में अब तक 260 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।

मॉस्को में कई अप्रत्याशित सुरक्षा कदम उठाए गए हैं और क्रेमलिन के पास सबवे स्टेशन बंद कर दिए गए हैं, बसों का मार्ग बदल दिया गया है। रेस्तराओं तथा स्टोर आदि को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम चलाने वाले और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक नवलनी को जर्मनी से लौटने पर 17 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

नवलनी ने खुद को नर्व एजेंट जहर दिए जाने के बाद जर्मनी में पांच महीने गुजारे थे। उन्होंने खुद पर हुए विष हमले के लिए क्रेमलिन को जिम्मेदार बताया था।

रूस के अधिकारी इन आरोपों का खंडन करते रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thousands of people in Russia protested and demanded the release of Navalny

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे