बर्लिन में हजारों लोगों ने कोरोना वायरस संबंधी उपायों का विरोध किया

By भाषा | Updated: August 28, 2021 21:00 IST2021-08-28T21:00:33+5:302021-08-28T21:00:33+5:30

thousands of people in berlin protest against corona virus measures | बर्लिन में हजारों लोगों ने कोरोना वायरस संबंधी उपायों का विरोध किया

बर्लिन में हजारों लोगों ने कोरोना वायरस संबंधी उपायों का विरोध किया

बर्लिन, 28 अगस्त (एपी) जर्मनी की सरकार द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किए गए उपायों के खिलाफ शनिवार को बर्लिन में हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने शनिवार के लिए निर्धारित नौ प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें एक बड़ा आंदोलन शामिल है। एक अदालत ने शनिवार और रविवार को 500 लोगों के एक विरोध प्रदर्शन की अनुमति देने के पक्ष में फैसला सुनाया। प्रतिबंध के बावजूद शहर में आने वालों से निपटने के लिए शहर के चारों ओर 2,000 से अधिक पुलिस अधिकारी तैनात थे। इस बीच, इस विरोध प्रदर्शन के जवाब में आयोजित "लव ट्रेन" नामक एक प्रदर्शन में बड़ी भीड़ जुटी। ये प्रदर्शनकारी कोरोना वायरस के प्रसार को धीमा करने के लिए सरकारी प्रतिबंधों का समर्थन करते हैं। इसी तरह का विरोध प्रदर्शन अगस्त की शुरुआत में बर्लिन में हुआ था, जो पुलिस के साथ संघर्ष के साथ समाप्त हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: thousands of people in berlin protest against corona virus measures

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AP