साल 1950 से फ्रेंच कैथोलिक चर्च में हजारों की संख्या में बच्चों का यौन शोषण करने वाले काम कर चुके हैं

By विशाल कुमार | Published: October 3, 2021 12:47 PM2021-10-03T12:47:17+5:302021-10-03T12:55:27+5:30

फ्रांस और दुनियाभर के चर्चों में बच्चों के यौन शोषण के एक के बाद एक सामने आने वाले स्कैंडल के बाद साल 2018 में गठित एक स्वतंत्र जांच आयोग की रिसर्च में 2900 से 3200 के बीच बच्चों का यौन शोषण करने वाले पादरी या चर्च के अन्य सदस्य का पता चला है. आयोग की अध्यक्षता करने वाले जीन-मार्क सॉवे ने कहा कि यह न्यूनतम संख्या है.

thousands-of-paedophiles-in-french-catholic-church-since-1950 | साल 1950 से फ्रेंच कैथोलिक चर्च में हजारों की संख्या में बच्चों का यौन शोषण करने वाले काम कर चुके हैं

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Highlightsआयोग की रिसर्च में 2900 से 3200 के बीच पीडोफाइल पादरी या चर्च के अन्य सदस्य का पता चला है.फ्रांस और दुनियाभर के चर्चों में बच्चों के यौन शोषण के एक के बाद एक सामने आने वाले स्कैंडल के कारण इस स्वतंत्र आयोग का गठन साल 2018 में फ्रेंच कैथोलिक चर्च द्वारा किया गया था.

पेरिस: एक स्वतंत्र जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट जारी करने से पहले कहा है कि साल 1950 से अब तक फ्रेंच कैथोलिक चर्च के अंदर हजारों की संख्या में बच्चों का यौन शोषण करने वाले (पीडोफाइल) काम कर चुके हैं.

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, आयोग की रिसर्च में 2900 से 3200 के बीच पीडोफाइल पादरी या चर्च के अन्य सदस्य का पता चला है. आयोग की अध्यक्षता करने वाले जीन-मार्क सॉवे ने कहा कि यह न्यूनतम संख्या है.

आयोग की रिपोर्ट चर्च, अदालत और पुलिस अभिलेखागार के साथ-साथ गवाहों के साक्षात्कार के आधार पर ढाई साल के शोध के बाद मंगलवार को जारी होने वाली है. सौवे ने कहा कि यह रिपोर्ट 2500 पेजों की है जिसमें अपराधियों और पीड़ितों दोनों की संख्या बताने का प्रयास किया जाएगा.

फ्रांस और दुनियाभर के चर्चों में बच्चों के यौन शोषण के एक के बाद एक सामने आने वाले स्कैंडल के कारण इस स्वतंत्र आयोग का गठन साल 2018 में फ्रेंच कैथोलिक चर्च द्वारा किया गया था.

इसका गठन तब भी हुआ जब पोप फ्रांसिस ने कैथोलिक चर्च में यौन शोषण के बारे में जानने वालों को अपने वरिष्ठों को इसकी रिपोर्ट करने के लिए बाध्य करने वाला एक ऐतिहासिक उपाय पारित किया.

Web Title: thousands-of-paedophiles-in-french-catholic-church-since-1950

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे