ब्रिटेन से जर्मनी पहुंचने वाले लोगों को 14 दिन के पृथक-वास में रहना होगा

By भाषा | Updated: May 22, 2021 14:25 IST2021-05-22T14:25:36+5:302021-05-22T14:25:36+5:30

Those arriving in Germany from Britain will have to live in isolation for 14 days | ब्रिटेन से जर्मनी पहुंचने वाले लोगों को 14 दिन के पृथक-वास में रहना होगा

ब्रिटेन से जर्मनी पहुंचने वाले लोगों को 14 दिन के पृथक-वास में रहना होगा

बर्लिन, 22 मई ब्रिटेन से जर्मनी पहुंचने वाले लोगों को अब 14 दिन तक पृथक-वास में रहना होगा। यह नियम रविवार से प्रभावी हो जाएगा।

जर्मनी ने यह फैसला कोराना वायरस के ‘बी.1.617’ स्वरूप के ब्रिटेन में प्रसार के बाद लिया है जिसका पता सबसे पहले भारत में चला था।

देश के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र रॉबर्ट कोच इंस्टिट्यूट ने शुक्रवार को घोषणा की कि ब्रिटेन को ‘वायरस के प्रकार से प्रभावित क्षेत्र’ के रूप में सूचीबद्ध किया जा रहा है।

जर्मनी ने यह फैसला ब्रिटेन को करीब एक हफ्ते तक ‘जोखिम क्षेत्र’ की श्रेणी में रखने के बाद लिया है।

इस फैसले के बाद रविवार से ब्रिटेन से आने वाली उड़ानें और परिवहन के अन्य साधन केवल जर्मनी के नागरिकों एवं निवासियों को ही ला सकेंगे।

जर्मनी के मौजूदा नियम के तहत ‘वायरस के स्वरूप से प्रभावित क्षेत्रों’ से आने वाले व्यक्ति को घर में 14 दिन के लिए पृथक-वास में रहना होगा और रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी इस अवधि से छूट नहीं मिलेगी। इस सूची में भारत और ब्राजील भी शामिल हैं।

वहीं, ‘जोखिम क्षेत्र’ से आने पर कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव होने पर 10 दिन के गृह पृथक-वास की अवधि से छूट मिल जाती है जबकि इन इलाकों से टीकाकरण कराकर आने वालों को जांच या पृथक-वास की भी जरूरत नहीं होती।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Those arriving in Germany from Britain will have to live in isolation for 14 days

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे