इस साल दुनियाभर में 45 संवाददाताओं, मीडियाकर्मियों की काम के दौरान मृत्यु

By भाषा | Updated: December 31, 2021 17:32 IST2021-12-31T17:32:47+5:302021-12-31T17:32:47+5:30

This year 45 correspondents, media persons died during work across the world | इस साल दुनियाभर में 45 संवाददाताओं, मीडियाकर्मियों की काम के दौरान मृत्यु

इस साल दुनियाभर में 45 संवाददाताओं, मीडियाकर्मियों की काम के दौरान मृत्यु

ब्रसेल्स, 31 दिसंबर (एपी) दुनिया के सबसे बड़े पत्रकार संगठन ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स’ (आईएफजे) ने शुक्रवार को कहा कि दुनियाभर में पिछले एक साल में कुल 45 संवाददाता और मीडियाकर्मी अपना काम करते हुए मारे गये।

संगठन ने सबसे पहले 1991 में काम करने के दौरान हादसों में मारे गये पत्रकारों की संख्या पर वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित करना शुरू किया था। तब से, 30 साल में यह पत्रकारों की मृत्यु के सबसे कम आंकड़ों में शामिल है। इससे पहले 2020 में 65 पत्रकार मारे गये थे।

लेकिन आईएफजे ने कहा कि 2021 के आंकड़े इस प्रवृत्ति की पुष्टि करते हैं कि मीडियाकर्मी अक्सर भ्रष्टाचार उजागर करने, अपने समुदायों, शहरों एवं देशों में अधिकारों के दुरुपयोग के मामलों और अपराधों का खुलासा करने के दौरान मारे जाते हैं।

आईएफजे के महासचिव एंथनी बेलांगर ने कहा, ‘‘इस साल हिंसा में इन 45 पत्रकारों की मृत्यु हमें दुनियाभर में पत्रकारों की भयावह शहादत की याद दिलाती है कि जो जनहित में सेवा करते हुए देनी पड़ती है और हम इस सर्वोच्च बलिदान को देने वाले इन पत्रकारों और हजारों अन्य के ऋणी रहेंगे।’’

संगठन ने कहा कि दुनियाभर में 1991 से 2,721 पत्रकार मारे गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: This year 45 correspondents, media persons died during work across the world

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे