ब्रिटिश राजदूत ने कहा-ट्रंप प्रशासन ‘‘अकुशल, अनाड़ी और असुरक्षित है, टेरेसा मे ने समर्थन किया

By भाषा | Published: July 9, 2019 04:09 PM2019-07-09T16:09:00+5:302019-07-09T16:09:00+5:30

डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने अमेरिका को स्पष्ट कर दिया है कि यह लीक कितना दुर्भाग्यपूर्ण है। मेल के चुनिंदा हिस्सों का लीक होना हमारे संबंधों की गहराई और सम्मान को प्रदर्शित नहीं करता।’’

Theresa May has 'full faith' in UK ambassador who criticised Trump | ब्रिटिश राजदूत ने कहा-ट्रंप प्रशासन ‘‘अकुशल, अनाड़ी और असुरक्षित है, टेरेसा मे ने समर्थन किया

घटनाक्रम सप्ताहांत तब हुआ जब डैरोच की ओर से ब्रिटेन सरकार के कुछ अधिकारियों को भेजे गए गोपनीय ई-मेल मीडिया में आ गए।

Highlights‘‘हमारे लंबे इतिहास और साझा मूल्यों के प्रति कटिबद्धता के आधार पर ब्रिटेन का अमेरिका के साथ एक खास और मजबूत संबंध है तथा यह आगे भी जारी रहेगा।’’ई-मेल में कही गई बातों से ट्रंप नाराज हो गए और टि्वटर के जरिए ब्रिटिश राजदूत पर हमला बोला। 

ब्रिटेन की कार्यवाहक प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने ई-मेल लीक होने की घटना के बावजूद अमेरिका में अपने राजदूत के प्रति अपना समर्थन दोहराया।

ब्रिटिश राजदूत द्वारा अपनी सरकार को भेजे गए उन ई मेल के लीक होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नाराज हैं जिनमें कहा गया है कि ट्रंप प्रशासन ‘‘अकुशल, अनाड़ी और असुरक्षित है।’’ ट्रंप ने संबंधित ई-मेल को लेकर टि्वटर पर ब्रिटिश राजदूत सर किम डैरोच पर हमला बोला और बदले की कार्रवाई करते हुए उन्हें व्हाइट हाउस में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया।

हालांकि डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा है कि राजदूत को मे का पूरा समर्थन प्राप्त है और राजनयिकों को अपनी तैनाती के देश में राजनीति का ईमानदार आकलन उपलब्ध कराने के लिए हर हाल में स्वतंत्रता होनी चाहिए।

डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने अमेरिका को स्पष्ट कर दिया है कि यह लीक कितना दुर्भाग्यपूर्ण है। मेल के चुनिंदा हिस्सों का लीक होना हमारे संबंधों की गहराई और सम्मान को प्रदर्शित नहीं करता।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारे लंबे इतिहास और साझा मूल्यों के प्रति कटिबद्धता के आधार पर ब्रिटेन का अमेरिका के साथ एक खास और मजबूत संबंध है तथा यह आगे भी जारी रहेगा।’’ संबंधित घटनाक्रम सप्ताहांत तब हुआ जब डैरोच की ओर से ब्रिटेन सरकार के कुछ अधिकारियों को भेजे गए गोपनीय ई-मेल मीडिया में आ गए।

ई-मेल में कही गई बातों से ट्रंप नाराज हो गए और टि्वटर के जरिए ब्रिटिश राजदूत पर हमला बोला। 

Web Title: Theresa May has 'full faith' in UK ambassador who criticised Trump

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे