जर्मनी के लाखों सरकारी कर्मचारियों के वेतन में होगी वृद्धि, मिलेगा कोविड बोनस

By भाषा | Updated: November 29, 2021 19:55 IST2021-11-29T19:55:20+5:302021-11-29T19:55:20+5:30

There will be an increase in the salary of millions of government employees of Germany, will get Kovid bonus | जर्मनी के लाखों सरकारी कर्मचारियों के वेतन में होगी वृद्धि, मिलेगा कोविड बोनस

जर्मनी के लाखों सरकारी कर्मचारियों के वेतन में होगी वृद्धि, मिलेगा कोविड बोनस

बर्लिन, 29 नवंबर (एपी) जर्मनी में लगभग 35 लाख राज्य स्तरीय कर्मचारियों और नौकरशाहों को अगले वर्ष 2.8 प्रतिशत वेतन वृद्धि और 1,300 यूरो (1,470 डॉलर) का कर मुक्त कोविड-19 बोनस मिलेगा।

सोमवार को दो यूनियन द्वारा घोषित समझौते में चिकित्सा एवं देखभाल व्यवसायों में श्रमिकों के लिए उच्च वेतन वृद्धि और जोखिम भरे माहौल में काम के लिए भुगतान तथा प्रशिक्षुओं और इंटर्न के लिए 650 यूरो (735 डॉलर) का कर मुक्त बोनस भी मिलेगा।

वेरदी और डीबीबी यूनियन के बीच सहमति बन गई है। जर्मनी के 16 राज्यों में खासकर स्वास्थ्य क्षेत्र के कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर सिलसिलेवार हड़ताल की थी। यह प्रावधान दो साल के लिए लागू होगा।

हेस्से को छोड़कर यह वृद्धि सभी राज्यों में सार्वजनिक अस्पतालों, स्कूलों, पुलिस, अग्निशमन सेवाओं और नौकरशाहों पर लागू होती है, जहां पिछले महीने इसी तरह का समझौता हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There will be an increase in the salary of millions of government employees of Germany, will get Kovid bonus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे