नोविचोक से मौत के मामले में ब्रिटेन में सरकारी जांच होगी

By भाषा | Updated: November 18, 2021 20:23 IST2021-11-18T20:23:47+5:302021-11-18T20:23:47+5:30

There will be a government investigation in the UK into the death of Novichok | नोविचोक से मौत के मामले में ब्रिटेन में सरकारी जांच होगी

नोविचोक से मौत के मामले में ब्रिटेन में सरकारी जांच होगी

लंदन, 18 नवंबर (एपी) ब्रिटेन की सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एक ब्रिटिश महिला की मृत्यु में रूस की किसी तरह की संलिप्तता की संभावना की बेहतर तफ्तीश के लिए एक सरकारी जांच की स्वीकृति दी है। महिला की 2018 में सोवियत द्वारा विकसित एक नर्व एजेंट या विषैला रसायन के संपर्क में आने से मृत्यु हो गयी थी।

डॉन स्टरगेस (44) और उनके जीवनसाथी दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड के एमेसबरी कस्बे में एक फेंकी गयी परफ्यूम बोतल के संपर्क में आने के बाद बेहोश हो गये थे। उस बोतल में नर्व एजेंट नोविचोक था।

स्टरगेस की जुलाई 2018 में मौत हो गयी थी जबकि उनके जीवनसाथी बच गये।

इस जोड़े के नोविचोक के संपर्क में आने से तीन महीने पहले रूस के पूर्व जासूस सर्जेई स्क्रीपल और उनकी बेटी पास के सेलिस्बरी शहर में नोविचोक के एक हमले में बीमार हो गये थे।

स्टरगेस की मृत्यु के मामले में जांचकर्ता कोरोनर हीथर हालेट ने सितंबर में कहा कि उसकी मौत की पूरी तरह जांच के लिए सरकारी पड़ताल जरूरी है।

गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा कि हालेट ने जिस जांच का अनुरोध किया है वह जल्द से जल्द और संभवत: 2022 में शुरू की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There will be a government investigation in the UK into the death of Novichok

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे