भारत से दक्षिण अफ्रीका को कोविड का सीधे तौर पर कोई खतरा नहीं : स्वास्थ्य मंत्री मखिजे

By भाषा | Published: April 29, 2021 02:21 PM2021-04-29T14:21:00+5:302021-04-29T14:21:00+5:30

There is no direct threat of Kovid from India to South Africa: Health Minister Makhize | भारत से दक्षिण अफ्रीका को कोविड का सीधे तौर पर कोई खतरा नहीं : स्वास्थ्य मंत्री मखिजे

भारत से दक्षिण अफ्रीका को कोविड का सीधे तौर पर कोई खतरा नहीं : स्वास्थ्य मंत्री मखिजे

(फाकिर हसन)

जोहानिसबर्ग, 29 अप्रैल दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मखिजे ने कहा है कि देश को भारत से कोरोना वायरस संक्रमण का सीधे तौर पर कोई खतरा नहीं है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया है कि अन्य देशों से होकर भारत से आने वाले लोगों के लिए उचित सतर्कता बरती जाएगी।

मखिजे ने ये टिप्पणियां संसद के स्वास्थ्य समिति की ब्रीफिंग के दौरान की।

मखिजे ने मंगलवार को कहा, “मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम स्थिति से अवगत हैं लेकिन हमें यह भी पता है कि भारत से सीधी कोई उड़ान नहीं है जिससे बहुत सारे लोगों के यहां उतर सकने की आशंका हो।”

बेल्जियम ने एक दिन पहले भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसके बाद मखिजे ने कहा कि दूसरे देशों के माध्यम से भारत से दक्षिण अफ्रीका आने वाले लोगों के प्रति उचित सतर्कता बरती जाएगी।

उन्होंने कहा, “देशों से लगाए गए इन प्रतिबंधों की समस्या यह है कि लोग दुनिया के दूसरे हिस्सों के जरिए जा सकते हैं और जब तक वह यहां पहुंचते हैं तो वे सीधे भारत से कुछ भी लेकर आ रहे हैं यह नहीं पता चलता है इसलिए इसे हमें ध्यान में रखना होगा।”

मखिजे ने कहा, “हम उस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और हमें ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि इस संबंध में दक्षिण अफ्रीका को सीधे कोई जोखिम है लेकिन हम स्थिति की निगरानी जारी रखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is no direct threat of Kovid from India to South Africa: Health Minister Makhize

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे