पर्यावरण की दृष्टि से जागरुक उपभोक्तओं की संख्या में कमी आई, भारत में 12 प्रतिशत गिरावट :सर्वेक्षण

By भाषा | Updated: November 3, 2021 21:36 IST2021-11-03T21:36:39+5:302021-11-03T21:36:39+5:30

There has been a decrease in the number of environmentally conscious consumers, 12 percent decline in India: Survey | पर्यावरण की दृष्टि से जागरुक उपभोक्तओं की संख्या में कमी आई, भारत में 12 प्रतिशत गिरावट :सर्वेक्षण

पर्यावरण की दृष्टि से जागरुक उपभोक्तओं की संख्या में कमी आई, भारत में 12 प्रतिशत गिरावट :सर्वेक्षण

जिनेवा/नयी दिल्ली, तीन नवंबर विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के एक नये अध्ययन में बुधवार को खुलासा किया गया कि दुनिया में पर्यावरण की दृष्टि से जागरुक उपभोक्ताओं की संख्या काफी कम हो गयी है और भारत में इस साल इस संख्या में 2020 की तुलना में 12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

‘डब्ल्यूईएफ-इप्सस जलवायु परिवर्तन और उपभोक्ता व्यवहार सर्वेक्षण’ इस साल सितंबर और अक्टूबर के बीच 29 देशों में कराया गया। इसमें पता चला कि दुनियाभर में उपभोक्ताओं ने कोविड-19 महामारी के दौरान अनुकूल व्यवहारों को अपनाया है, वहीं वे अपनी खरीदी गयी या इस्तेमाल में लाई जाने वाली सेवाओं और उत्पादों के संबंध में अपनी पसंदीदा चीजों के पर्यावरण संबंधी प्रभावों को लेकर कम चिंतित हो गये हैं।

सर्वेक्षण के अनुसार इस अध्ययन में 23,055 वयस्कों का साक्षात्कार किया गया जिनमें से औसतन आधे से अधिक ने (56 प्रतिशत ने) पिछले कुछ सालों में जलवायु परिवर्तन को लेकर अपनी चिंता के संदर्भ में व्यवहार बदल दिया है। जनवरी 2020 में यह संख्या 69 प्रतिशत थी और इसमें कमी आई है।

सर्वे के अनुसार, ‘‘जिन देशों में अब भी उपभोक्ता अपेक्षाकृत रूप से जलवायु परिवर्तन के मुकाबले के लिए अपने व्यवहार को अपनाने की बात दर्ज कराना चाहते हैं, वहां भी पर्यावरण के लिहाज से सतर्क उपभोक्ताओं का अनुपात पिछले सर्वेक्षण की तुलना में काफी कम हो गया है। इनमें भारत (76 प्रतिशत, 2020 से 12 प्रतिशत कमी), मेक्सिको (74 प्रतिशत, 12 गिरावट), चिली (73 प्रतिशत, 13 प्रतिशत नीचे) और चीन (72 प्रतिशत, 13 प्रतिशत कमी) शामिल हैं।’’

जिन देशों में पर्यावरण की दृष्टि से जागरुक उपभोक्ताओं के अनुपात में 2020 से सर्वाधिक कमी दर्ज की गयी है, उनमें मलेशिया (62 प्रतिशत, 23 प्रतिशत नीचे), स्पेन (53 प्रतिशत, 23 प्रतिशत कमी), पोलैंड (49 प्रतिशत, 23 प्रतिशत कमी) और फ्रांस (52 प्रतिशत, 21 प्रतिशत कमी) हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There has been a decrease in the number of environmentally conscious consumers, 12 percent decline in India: Survey

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे