लाइव न्यूज़ :

म्यामां में सैन्य तख्तापलट पर क्षेत्र के देशों की प्रतिक्रिया पर नजर बनाये हुए है अमेरिका

By भाषा | Updated: February 2, 2021 09:27 IST

Open in App

(ललित के झा)

वाशिंगटन, दो फरवरी अमेरिका ने सोमवार को संकेत दिया कि वह म्यामां में सैन्य तख्तापलट पर क्षेत्र के देशों की प्रतिक्रिया पर नजर बनाये हुए है।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा कि अमेरिका उन सभी (देशों) पर गौर कर रहा है जो इस मुश्किल वक्त में म्यामां के लोगों के साथ खड़े हैं।

बाइडन ने म्यामां में सेना के तख्तापलट की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, ‘‘हम लोग बर्मा में लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता के हस्तातंरण को पलटने के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह बनाने के साथ वहां लोकतंत्र एवं कानून के शासन की बहाली के लिए समूचे क्षेत्र एवं विश्व में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेंगे।’’

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी से दैनिक संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार ने सवाल पूछा, ‘‘क्या यह संदेश संभवत: चीन के लिए है?’’

इस पर साकी ने कहा, ‘‘मैं समझती हूं कि यह क्षेत्र के देशों तथा उन सभी देशों को संदेश है जिन्हें पिछले कुछ दिनों में हुए इस पूरे घटनाक्रम पर जवाब देने या प्रतिक्रिया देने के लिए कहा जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि अमेरिका क्षेत्र और दुनिया भर में अपने सहयोगियों के साथ कई स्तरों पर परामर्श कर रहा है।

सीनेटर बॉब मेनेंडेज जो सीनेट की विदेश मामलों की समिति के अगले अध्यक्ष होंगे, उन्होंने एक बयान में आंग सान सू ची एवं अन्य नेताओं को म्यामां सेना द्वारा हिरासत में लिए जाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि असैन्य नेतृत्व वाली एक लोकतांत्रिक सरकार के गठन के लिए एक दशक तक प्रयास किए गए और अब एक बार फिर तख्तापलट होना म्यामां के लोगों के लिए त्रासद है।

उन्होंने कहा, ‘‘म्यामां की सेना रोहिंग्या लोगों के कत्लेआम और बर्मा के जातीय अल्पसंख्यकों के खिलाफ निरंतर हिंसक अभियान के लिए जिम्मेदार है। उसे निश्चित रूप से म्यामां के लोकतांत्रिक नेताओं को तुरंत रिहा करना चाहिए और खुद सरकार से अलग हो जाना चाहिए।’’

अमेरिका के अन्य कई सांसदों ने भी म्यामां के घटनाक्रम की निंदा की है और कार्रवाई की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारहजार छोटे छोटे घाव देकर खत्म करने की रणनीति?, मोदी सरकार पर मनरेगा खत्म करने का आरोप, सोनिया गांधी ने लिखा लेख

क्रिकेट2023 वनडे विश्व कप फाइनल में हार?, रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं खेलना नहीं खेलना चाहता, सब कुछ छीन लिया और मेरे पास कुछ भी नहीं बचा था, वीडियो

भारतराज ठाकरे 0 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना 9 पर ढेर?, मुंबई समेत 29 नगर निगम पर कैसे बनाएंगे रणनीति, कांग्रेस को मनाने की कोशिश

विश्व34 लोगों को ले जा रही बस टोल रोड पर नियंत्रण खो बैठी और कंक्रीट से टकराने के बाद पलटी, 16 की मौत, 18 पीड़ितों में से 5 की हालत गंभीर और 13 की हालत नाजुक

विश्वकौन थे अभिनेता जेम्स रैनसन?, 'द वायर' में जिगी सोबोटका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने 46 साल में की आत्महत्या

विश्व अधिक खबरें

विश्वBangladesh Violence: भारत के खिलाफ बांग्लादेश में षड्यंत्र

विश्वVIDEO: दीपू चंद्र दास की लिंचिंग के बाद, बांग्लादेश में 'कलावा' पहनने पर एक हिंदू रिक्शा चालक पर भीड़ ने किया हमला

विश्वक्रिसमस के 4 दिन पहले गोलियों की बौछार?, ‘क्वानोक्सोलो’ पब में अंधाधुंध गोलीबारी, 12 बंदूकधारियों ने 9 को भूना और 10 की हालत गंभीर

विश्वBangladesh: हिंदू युवक की हत्या मामले में बांग्लादेशी सरकार का एक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार

विश्वबांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के बाद हिजाब न पहनने वाली महिलाओं पर हमलों से गुस्सा भड़का