ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य ने भारत को 4.1 करोड़ डॉलर मूल्य की सहायता सामग्री देने की घोषणा की

By भाषा | Updated: May 6, 2021 16:45 IST2021-05-06T16:45:25+5:302021-05-06T16:45:25+5:30

The state of Victoria of Australia announced aid materials worth $ 4.1 million to India | ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य ने भारत को 4.1 करोड़ डॉलर मूल्य की सहायता सामग्री देने की घोषणा की

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य ने भारत को 4.1 करोड़ डॉलर मूल्य की सहायता सामग्री देने की घोषणा की

मेलबर्न, छह मई ऑस्ट्रेलिया के राज्य विक्टोरिया ने कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत को मदद के रूप में बृहस्पतिवार को 1,000 वेंटिलेटर, चिकित्सा उपकरण के साथ 4.1 करोड़ डॉलर मूल्य की चिकित्सकीय सहायता सामग्री देने की घोषणा की।

यह दान राष्ट्रमंडल चिकित्सा भंडार को दिया जायेगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘हमलोग कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत में संक्रमितों के उपचार में मदद के लिए सहायता सामग्री भेजने के लिए विदेश एवं व्यापार मामलों के विभाग (डीएफएटी) के साथ काम कर रहे हैं।’’

बयान के अनुसार, ‘‘स्वास्थ्य विभाग के पास वर्तमान में 1,000 आईसीयू वेंटिलेटर हैं और मानवता के उद्देश्य से इन्हें भारत को दान किया जायेगा। राज्य कनेक्टर्स और ह्यूमिडिफायर जैसे अन्य उपकरण भेजने की भी तैयारी कर रहा है। इन सबकी कुल कीमत 4.1 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर है।’’

सहायता पैकेज की घोषणा करते हुए राज्य के कार्यवाहक प्रधानमंत्री जेम्स मरलिनो ने कहा, ‘‘भारत में हालात ठीक नहीं हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि महामारी के खिलाफ जंग अभी खत्म नहीं हुई है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम जहां मदद कर सकते हैं वहां करें और हम ऐसा कर भी रहे हैं।’’

बहु सांस्कृतिक मामलों के मंत्री रोस स्पेंस ने कहा, ‘‘हमारेी संवेदनाएं इस त्रासदी के शिकार लोगों के साथ हैं और हमें आशा है कि भारत जिस चुनौती से अभी गुजर रहा है, इस पैकेज से उसे थोड़ी राहत मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The state of Victoria of Australia announced aid materials worth $ 4.1 million to India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे