उत्तर कोरिया में जनवरी की शुरुआत में होगा सत्तारूढ़ पार्टी का सम्मेलन

By भाषा | Updated: December 30, 2020 10:00 IST2020-12-30T10:00:54+5:302020-12-30T10:00:54+5:30

The ruling party conference will be held in North Korea in early January | उत्तर कोरिया में जनवरी की शुरुआत में होगा सत्तारूढ़ पार्टी का सम्मेलन

उत्तर कोरिया में जनवरी की शुरुआत में होगा सत्तारूढ़ पार्टी का सम्मेलन

सियोल, 30 दिसंबर (एपी) उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने अगले महीने की शुरुआत में होने वाले सत्तारूढ़ पार्टी के महत्वपूर्ण सम्मेलन में रखे जाने वाले एजेंडे की समीक्षा की है।

मीडिया में मंगलवार को आईं खबरों में यह जानकारी दी गई। इससे इन अटकलों पर विराम लग गया है कि कोविड-19 महामारी के चलते इस बैठक को टाला जा सकता है।

'वर्कर्स पार्टी' का यह सम्मेलन पांच साल बाद होने जा रहा है। यह उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा राजनीतिक सम्मेलन होता है, जिसमें मुख्य रूप से नयी राजनीतिक और आर्थिक प्राथमिकताएं तय की जाती हैं। साथ ही शीर्ष अधिकारियों में फेरबदल और पुरानी परियोजनाओं की समीक्षा की जाती है।

उत्तर कोरिया की आधिकारिक 'कोरिया सेंट्रल न्यूज एजेंसी' ने बुधवार को कहा कि किम और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने पोलितब्यूरो की बैठक कर कांग्रेस में पेश किये जाने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों का अध्ययन किया और उन पर चर्चा की। बैठक में फैसला लिया गया कि सम्मेलन का आयोजन ‘‘जनवरी की शुरुआत’’ में होगा।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सम्मेलन कितने समय तक चलेगा। साल 2016 में 34 साल बाद हुआ सम्मेलन चार दिन चला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The ruling party conference will be held in North Korea in early January

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे