फ्लोरिडा में इमारत गिरने के बाद जारी हुई रिपोर्ट में खामियों की बात सामने आई

By भाषा | Updated: June 27, 2021 18:13 IST2021-06-27T18:13:06+5:302021-06-27T18:13:06+5:30

The report released after the building collapse in Florida revealed flaws | फ्लोरिडा में इमारत गिरने के बाद जारी हुई रिपोर्ट में खामियों की बात सामने आई

फ्लोरिडा में इमारत गिरने के बाद जारी हुई रिपोर्ट में खामियों की बात सामने आई

सेंट पीटर्सबर्ग, 27 जून (एपी) अमेरिका के मियामी शहर के निकट ध्वस्त हुई ओशनफ्रंट कॉन्डोमिनियम बिल्डिंग के भूतल पर पूल डेक (ताल का तल) कंक्रीट के एक स्लैब पर टिका हुआ था, जो बड़ी ढांचागत खामी थी और इसे बड़े पैमाने पर दुरुस्त किये जाने की जरूरत थी। 2018 की एक इंजीनियरिंग रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इस रिपोर्ट में पार्किंग गैराज में कॉलम, बीम और दीवारों पर बड़ी संख्या में दरारें और टूट-फूट होने की बात भी सामने आई है।

इस घटना के बाद से 156 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश में बचावकर्मी लगातार मलबा हटाने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा कम से कम पांच लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। सर्फसाइड सिटी की ओर से इस संबंध में सिलसिलेवार तरीके से दस्तावेज जारी किये गए हैं। यह रिपोर्ट भी उसी का हिस्सा है।

मोराबितो कंसल्टेंस नामक कंपनी की ओर से जारी इस इंजीनियरिंग रिपोर्ट में इन खामियों से होने वाले खतरों की चेतावनी नहीं दी गई थी। रिपोर्ट में चैंपलिन टावर्स साउथ को इसकी मरम्मत की जरूरत के बारे में बताया गया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पूल डेक (ताल का तल) की वाटरप्रूफिंग नहीं की गई थी और यह ढलावदार होने के बजाय समतल था, जिससे पानी को बहने की जगह नहीं मिल रही थी। पानी एक जगह जमने से इमारत की नींव कमजोर होने लगी, जिसे इसके ध्वस्त होने के कारणों में शुमार किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The report released after the building collapse in Florida revealed flaws

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे