लाइव न्यूज़ :

हवाई अड्डे पर किए गए मिसाइल हमले का मकसद यमन की नई सरकार को 'हटाना' था : प्रधानमंत्री

By भाषा | Updated: January 2, 2021 20:33 IST

Open in App

काहिरा, दो जनवरी (एपी) यमन के प्रधानमंत्री ने शनिवार को आरोप लगाया कि अदन में हवाईअड्डे पर किए गए मिसाइल हमले का मकसद देश की नई सरकार को ''हटाना'' था।

उन्होंने ईरान समर्थित विद्रोहियों पर हमले को अंजाम देने का आरोप लगाया।

इस हमले में बचे यमन के प्रधानमंत्री मईन अब्दुल मलिक सईद ने अदन में मशिक पैलेस के अपने कार्यालय में एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को दिए साक्षात्कार में यह बातें कहीं।

यमन के दक्षिणी शहर अदन के हवाई अड्डे पर बुधवार को भीषण धमाका हुआ था। यह धमाका नव गठित मंत्रिमंडल के सदस्यों को लेकर आए विमान के उतरने के कुछ देर बाद हुआ था। विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई थी जबकि करीब 110 अन्य घायल हुए थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, ''यह सरकार को हटाने के उद्देश्य से किया एक जबरदस्त हमला था। यह यमन में शांति एवं स्थिरता के खिलाफ एक संदेश था।''

सईद ने अपनी सरकार के आरोपों को दोहराते हुए कहा कि इस हमले के पीछे यमन के हूती विद्रोही समूह का हाथ था।

गत दिसंबर में यमन की नई सरकार का गठन हुआ था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हवाईअड्डे पर किए गए मिसाइल हमले में जिन तकनीकों का उपयोग किया गया, वे हूतियों की रणनीति की पहचान हैं।

वीडियो फुटेज में दिखाई दिया था कि सरकारी प्रतिनिधिमंडल के विमान से बाहर आते ही धमाका हुआ। सरकारी विमान में सवार कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ और कई मत्रियों को वापस विमान में सवार होते हुए देखा गया था।

सईद ने कहा कि उनके विमान, गंतव्य हॉल और वीआईपी लॉन्ज को निशाना बनाकर तीन मिसाइलें दागी गईं थीं।

उन्होंने कहा कि यमन के जांचकर्ताओं ने मिसाइल का मलबा एकत्र किया है और अमेरिका एवं सऊदी नीत गठबंधन के विशेषज्ञ इस मिसाइल की उत्पत्ति और प्रकार के बारे में निष्कर्ष निकालेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्व'अगर भारत ने बांग्लादेश की तरफ बुरी नज़र से देखने की हिम्मत की...': पाकिस्तानी लीडर की युद्ध की धमकी, VIDEO

क्रिकेट1 ओवर में 5 विकेट! इंडोनेशिया के गेंदबाज ने T20I में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 23 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

क्रिकेटमोहसिन नकवी ने U19 एशिया कप फाइनल के बाद ICC में शिकायत की धमकी दी, बोले- 'भारतीय खिलाड़ी उकसा रहे थे'

बॉलीवुड चुस्कीआध्यात्मिक यात्रा पर कंगना रनौत, वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर लिया बड़ा संकल्प

विश्व अधिक खबरें

विश्वढाका में ‘प्रोथोम आलो’ और ‘द डेली स्टार’ कार्यालयों में तोड़फोड़-आगजनी, बांग्लादेशी पत्रकारों ने कहा-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अब मुख्य मुद्दा नहीं, जीवित रहने का अधिकार खतरे में

विश्व2021 में चीन छोड़कर हांगकांग, इक्वाडोर और बहामास होते हुए छोटी नाव से फ्लोरिडा पहुंचा गुआन हेंग?, शिनजियांग के निरोध केंद्रों का गुप्त रूप से वीडियो यूट्यूब पर जारी कर चीनी सच को दिखाया?

विश्वछात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत और दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद भारत के साथ तनाव?, बांग्लादेश ने नयी दिल्ली और त्रिपुरा में वीजा सेवाएं निलंबित कीं

विश्वBondi Beach attack: नफरत की आग में घी किसने डाला?, 45 दिनों में यहूदी विरोधी 365 से ज्यादा घटनाएं

विश्व'हमने अल्लाह की मदद आते हुए देखी': भारत-पाक संघर्ष पर पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर