पोप पवित्र सप्ताह के अंतिम दिन प्रार्थना सभा में िहुए शामिल, दोपहर के कार्यक्रम से रहेंगे दूर

By भाषा | Updated: April 1, 2021 16:46 IST2021-04-01T16:46:37+5:302021-04-01T16:46:37+5:30

The Pope attends the prayer meeting on the last day of Holy WeekJoined, will stay away from the afternoon program | पोप पवित्र सप्ताह के अंतिम दिन प्रार्थना सभा में िहुए शामिल, दोपहर के कार्यक्रम से रहेंगे दूर

पोप पवित्र सप्ताह के अंतिम दिन प्रार्थना सभा में िहुए शामिल, दोपहर के कार्यक्रम से रहेंगे दूर

वेटिकन सिटी, एक अप्रैल (एपी) पोप फ्रांसिस ने पवित्र सप्ताह के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को सेंट पीटर्स गिरजाघर में सुबह में प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया लेकिन दोपहर की प्रार्थना सभा में वह हिस्सा नहीं लेंगे।

वेटिकन ने इस बारे में नहीं बताया कि पवित्र बृहस्पिवार को दोपहर की प्रार्थना सभा में पोप के स्थान पर कार्डिनल कॉलेज के डीन कार्डिनल जिओवानी बटिस्टा रे क्यों हिस्सा ले रहे हैं।

पोप फ्रांसिस (84) साइटिका से पीड़ित हैं और अक्सर उन्हें पीठ में दर्द का सामना करना पड़ता है। इस वजह से वह ईस्टर रविवार को प्रार्थना सभा से दूर भी रह सकते हैं। आम तौर पर फ्रांसिस पवित्र बृहस्पतिवार को किसी जेल या शरणार्थी केंद्र का दौरा करते हैं और इस दौरान पांव धोने की परंपरा का पालन किया जाता है।

लगातार दूसरे साल कोरोना वायरस से जुड़ी पाबंदियों के कारण पांव धोने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। कोरोना संबंधी नियमों का पालन करते हुए सीमित संख्या में लोगों की मौजूदगी के बीच पवित्र सप्ताह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

फ्रांसिस ने बृहस्पतिवार की सुबह प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया और लोगों को आशीर्वाद दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Pope attends the prayer meeting on the last day of Holy WeekJoined, will stay away from the afternoon program

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे