इजराइली प्रधानमंत्री के विमान में सवार व्यक्ति मिला कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: December 14, 2021 16:21 IST2021-12-14T16:21:54+5:302021-12-14T16:21:54+5:30

इजराइली प्रधानमंत्री के विमान में सवार व्यक्ति मिला कोरोना वायरस से संक्रमित
तेल अवीव, 14 दिसंबर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अपनी पहली यात्रा से लौटने के दौरान इजराइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के विमान में सवार एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।यह जानकारी प्रधानमंत्री बेनेट के कार्यालय ने मंगलवार को दी।
उल्लेखनीय है कि बेनेट खाड़ी अरब देश की दो दिवसीय ऐतहासिक यात्रा के बाद सोमवार को लौटे थे। यह किसी इजराइली प्रधानमंत्री की यूएई की पहली यात्रा थी जो पिछले साल दोनों देशों के रिश्ते सामान्य होने के बाद हुई है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि विदेश से लौटने और दोनों खुराक लगवाने के बावजूद पृथकवास में रहने के स्वास्थ्य मंत्रालय के नियमों के तहत मंगलवार से वह व्यक्ति तीन दिन के एकांतवास में है। उनकी कोरोना वायरस जांच बुधवार को होने की उम्मीद है और अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उनका पृथकवास समाप्त हो जाएगा।
बेनेट के कार्यालय ने हालांकि, संक्रमित व्यक्ति की पहचान जाहिर नहीं की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।