पेरिस,30 नवंबर (एपी) नीदरलैंड के स्वास्थ्य प्राधिकार ने कहा है कि दो स्थानीय मामलों में कोरोना वायरस का नया स्वरूप ओमीक्रोन करीब 11 दिन पहले के नमूनों में मिला, जिससे यह प्रदर्शित होता है कि पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका से खबर आने से पहले से यह पश्चिमी यूरोप में था।
आरआईवीएम स्वास्थ्य संस्थान ने कहा कि उसने 19 नवंबर से 23 नवंबर के बीच के नमूनों में ओमीक्रोन स्वरूप को पाया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से आये यात्रियों के वायरस के इस नये स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उनकी जांच एमस्टरडम के स्कीफोल हवाईअड्डे पर की गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।