दो विश्व युद्ध, फ्लू और कोरोना महामारी देख चुकी हैं 109 साल की ब्रिटेन की सबसे बूढ़ी महिला लुइसा विल्सन

By वैशाली कुमारी | Updated: July 30, 2021 21:21 IST2021-07-30T21:20:14+5:302021-07-30T21:21:35+5:30

स्कॉटलैंड की लुइसा विल्सन को 109 वें जन्मदिन पर बर्थडे कार्ड मिले हैं जिनमें से 6th कार्ड ब्रिटेन की रानी ने दिया है।

The oldest woman in Britain, 109, has seen two world wars, flu and corona epidemic: Louisa Wilson | दो विश्व युद्ध, फ्लू और कोरोना महामारी देख चुकी हैं 109 साल की ब्रिटेन की सबसे बूढ़ी महिला लुइसा विल्सन

स्कॉटलैंड की सबसे ज्यादा उम्र दार महिला  लुईसा विल्सन

Highlightsलुइसा का जन्म 1912 में हुआ था वह अपने पांच भाई और बहनों में सबसे बड़ी हैं। स्कॉटलैंड की लुइसा विल्सन को 109 वें जन्मदिन पर कई बर्थडे कार्ड मिले हैं।

स्कॉटलैंड की सबसे ज्यादा उम्रदराज महिला 109 साल की हो गई है। महिला ने दो विश्व युद्ध, स्पेनिश फ्लू और कोरोना वायरस जैसी महामारी को अपनी आंखों से देखा है। स्कॉटलैंड की लुइसा विल्सन को 109 वें जन्मदिन पर कई बर्थडे कार्ड मिले हैं, जिनमें से ब्रिटेन की रानी की ओर से मिला छठा कार्ड भी शामिल है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अपने लंबे और सुखी जीवन का श्रेय मिठाइयों को दिया है। लुइसा विल्सन ने अपना जन्मदिवस बेलीव्यू क्रिसेंट स्थित अपने घर पर परिवार और दोस्तों के साथ मनाया जिसके बाद उन्हें उनके पड़ोसियों द्वारा’ बेलीव्यू की बेल’ का शीर्षक दिया गया है।

लुइसा की बेटी ने बताया कि उनकी मां इस बात को मानने से इंकार करती है कि वह अब देश की सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति हैं, मुरियल ने मीडिया को भी बताया वह इस पर विश्वास नहीं करती और वह इसे झूठ मानती हैं।

लुइसा का जन्म 1912 में हुआ था वह अपने पांच भाई और बहनों में सबसे बड़ी हैं। अपने परिवार की एकमात्र जीवित सदस्य हैं। लुइसा के पति रॉबर्ट का निधन 1989 में हो गया था, इनकी दो बेटियां हैं मुरियल और एलेनोर। लुईसा, एमी और स्टुअर्ट की दादी हैं और 2 वर्षीय एले की परदादी हैं। इन लोगों के बीच 107 साल की उम्र का अंतर है। 

लुइसा के 109 वें जन्मदिन पर उनकी बेटी मुरियल ने कहा कि “मेरी मां के जन्मदिवस का दिन बहुत प्यारा गुजरा, हमारे साथ पूरा परिवार और दोस्त भी थे। उन्होंने कहा, “इस दिन हमें काफी सरप्राइज मिले इसके साथ-साथ बहुत सारे कार्ड, फूल और चॉकलेट आए थे।“

Web Title: The oldest woman in Britain, 109, has seen two world wars, flu and corona epidemic: Louisa Wilson

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे