चीन में कोयला खदान में गैस रिसने की घटना में मरने वाले मजदूरों की संख्या बढ़कर 23 हुई

By भाषा | Updated: December 6, 2020 13:26 IST2020-12-06T13:26:57+5:302020-12-06T13:26:57+5:30

The number of laborers who died in a gas mine in a coal mine in China rose to 23 | चीन में कोयला खदान में गैस रिसने की घटना में मरने वाले मजदूरों की संख्या बढ़कर 23 हुई

चीन में कोयला खदान में गैस रिसने की घटना में मरने वाले मजदूरों की संख्या बढ़कर 23 हुई

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, छह दिसंबर दक्षिणपश्चिम चीन की एक कोयला खदान में कार्बन मोनोक्साइड रिसने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 23 हो गई। वहीं एक व्यक्ति को बचा लिया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि यह घटना योगचुआन जिले में स्थित दियाओशुइदोंग कोयला खदान में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे हुई।

यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूर गड्ढे में उपकरणों को नष्ट कर रहे थे और खदान में कार्बन मोनोक्साइड का स्तर अधिक होने से वे वहीं फंस गए।

खदान में दो महीने पहले ही काम रोक दिया गया था और यह बंद थी।

एजेंसी ने रविवार को बताया कि दुर्घटना की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

स्थानीय आपात प्रबंधन विभाग ने बताया कि दियाओशुइदोंग कोयला खदान से वर्ष 1975 में खनन शुरू हुआ था और वर्ष 1998 में इसे निजी हाथों में दे दिया गया। इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 1,20,000 टन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The number of laborers who died in a gas mine in a coal mine in China rose to 23

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे