मलेशिया में सत्तारूढ़ गठबंधन की प्रमुख पार्टी ने प्रधानमंत्री से समर्थन वापस लिया
By भाषा | Updated: July 8, 2021 00:09 IST2021-07-08T00:09:45+5:302021-07-08T00:09:45+5:30

मलेशिया में सत्तारूढ़ गठबंधन की प्रमुख पार्टी ने प्रधानमंत्री से समर्थन वापस लिया
कुआलालंपुर, सात जुलाई (एपी) मलेशिया में सत्तारूढ़ गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री मोहिउद्दीन यासीन से तत्काल समर्थन वापस लेगी। उसने यासीन से नए नेता के लिए रास्ता बनाने का आग्रह किया।
इस घोषणा ने देश की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है, जिसके कारण आम चुनाव की स्थिति बन सकती है और यदि यासीन अपना पद छोड़ने से इनकार कर देते है तो इससे उनके नेतृत्व वाली सरकार के गिरने की संभावना है।
यासीन ने मार्च 2020 में सत्ता संभाली थी। उस समय उन्होंने पूर्व सत्तारूढ़ गठबंधन का साथ छोड़कर एक नई सरकार बनाने के लिए यूनाइडेट मलयज नेशनल ऑर्गेनाइजेशन या यूएमएनओ और अन्य दलों के साथ हाथ मिलाया था।
यूएमएनओ के अध्यक्ष अहमद जाहिद हमीदी ने कहा कि यासीन की सरकार कोरोना वायरस महामारी को रोकने में विफल रही, जिसके कारण आर्थिक संकट पैदा हुआ। उन्होंने यासीन से इस्तीफा देने का आग्रह किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।