महाभियोग की सुनवाई से पहले ट्रंप के वकीलों की मुख्य दलीलें

By भाषा | Updated: February 9, 2021 12:12 IST2021-02-09T12:12:40+5:302021-02-09T12:12:40+5:30

The main arguments of Trump's lawyers before the impeachment hearing | महाभियोग की सुनवाई से पहले ट्रंप के वकीलों की मुख्य दलीलें

महाभियोग की सुनवाई से पहले ट्रंप के वकीलों की मुख्य दलीलें

वाशिंगटन, नौ फरवरी (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के महाभियोग मामले की इस हफ्ते सीनेट के समक्ष सुनवाई होनी है। महाभियोग के तहत उनपर छह जनवरी को अमेरिकी कैपटल (संसद भवन) में दंगा भड़काने का आरोप लगाया गया है।

ट्रंप के वकीलों ने सोमवार को 78 पन्नों के ज्ञापन में उन कानूनी और तथ्यात्मक दलीलों का विवरण दिया हैं जिन्हें वे सुनवाई के दौरान देना चाहते हैं।

वकीलों की दलील है कि ट्रंप ने समर्थकों की रैली को संबोधित करने के दौरान लोगों को दंगे के लिए नहीं भड़काया।

बचाव पक्ष के वकीलों ने आरोप लगाया है कि सदन के महाभियोग प्रबंधक घंटेभर लंबे ट्रंप के भाषण में से सिर्फ उन्हीं हिस्सों को ले रहे हैं जो डेमोक्रेटिक पार्टी के मामले के लिए मददगार हैं। वकीलों ने रेखांकित किया कि ट्रंप ने बार-बार अपने समर्थकों से अपील की, वे “शांतिपूर्ण और देशभक्त तरीके से अपनी आवाज उठाएं।“

उन्होंने दलील दी कि ट्रंप की यह टिप्पणी “अगर आप जी-जान से नहीं लड़ते हैं तो आप यह देश खोने जा रहे हैं“-- चुनाव सुरक्षा के सामान्य संदर्भ में की गई थी, न कि हिंसा के आह्वान के लिए थी।

वकीलों ने यह भी कहा कि कानून प्रवर्तकों ने पहले ही छह जनवरी को हिंसा होने का अंदेशा व्यक्त किया किया था, लिहाजा ट्रंप खुद हिंसा के लिए नहीं उकसा सकते थे।

लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य रैली में ट्रंप द्वारा दिए भाषण पर ही ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और राष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजों पर सवाल करने वाले ट्रंप के आधारहीन प्रयासों और अपने समर्थकों को उस दिन वाशिंगटन बुलाने के उनके आग्रह को नजरअंदाज कर रहा है जब सीनेट को (मौजूदा राष्ट्रपति) जो बाइडन की जीत की पुष्टि करनी थी।

बहरहाल, ट्रंप के वकीलों की दलील यह भी है कि उन्हें संविधान के पहले संशोधन के तहत संरक्षण मिला हुआ था ।

साथ में उन्होंने यह भी कहा है कि ट्रंप पर महाभियोग चलाना असंवैधानिक है, क्योंकि वह अब पद पर नहीं है। वकीलों की दलील है कि संविधान साधारण नागरिक के खिलाफ महाभियोग चलाने की शक्ति नहीं देता है।

वकीलों ने जोर देकर कहा कि महाभियोग में दोषी साबित होने के बाद बचाव पक्ष (ट्रंप) को पद से हटाना होता है। लेकिन ट्रंप अब व्हाइट हाउस में नहीं हैं, इसलिए ऐसे मुकदमे का कोई कानूनी आधार नहीं है।

डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों का कहना है कि पद से हटने वाले लोगों के आचरण के खिलाफ महाभियोग चलाने की ऐतिहासिक मिसालें हैं जिन्होंने पद पर रहते हुए कोई कृत्य किया है। हालांकि यह राष्ट्रपति को लेकर नहीं हैं।

ट्रंप के वकीलों ने संकेत दिया है कि वे उनके बचाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों का उल्लेख करेंगे।

उन्होंने प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी द्वारा 2018 में संवाददाता सम्मेलन में आव्रजन पर ट्रम्प प्रशासन की कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर की गई टिप्पणी को रेखांकित किया।

पेलोसी ने कहा था, “ मैं नहीं जानती हूं कि देश में विद्रोह क्यों नहीं हो रहा है। शायद हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The main arguments of Trump's lawyers before the impeachment hearing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे