महामारी की शुरुआत के बाद हैती में पहला टीकाकरण हुआ

By भाषा | Updated: July 17, 2021 10:29 IST2021-07-17T10:29:07+5:302021-07-17T10:29:07+5:30

The first vaccination took place in Haiti since the start of the pandemic | महामारी की शुरुआत के बाद हैती में पहला टीकाकरण हुआ

महामारी की शुरुआत के बाद हैती में पहला टीकाकरण हुआ

पोर्ट ऑ प्रिंस (हैती), 17 जुलाई (एपी) हैती में शुक्रवार को पहली बार प्रायोगिक तौर पर स्वास्थ्यकर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण हुआ। हाल में संयुक्त राष्ट्र से देश को कोविड-19 रोधी टीके की 5,00,000 खुराक मिली है।

पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (पीएएचओ) ने बताया कि देश की राजधानी पोर्ट ऑ प्रिंस में हॉस्पिटल यूनिवर्सिटी ऑफ पीस में हैती के स्वास्थ्य मंत्रालय की निगरानी में 30 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। महामारी की शुरुआत के बाद से हैती को बुधवार को टीके की खुराक मिली। हैती को ये टीके कम आय वाले देशों के लिए संयुक्त राष्ट्र की कोवैक्स पहल के तहत अमेरिका से दान स्वरूप मिले हैं।

पीएएचओ के प्रवक्ता ने इससे पूर्व कहा था कि ये सभी टीके मॉडर्ना दवा कंपनी के हैं। पीएएचओ ने कहा कि टीकाकरण सप्ताहांत तक चलेगा।

हैती में कोविड-19 के 19,300 मामलों की पुष्टि हुई है और संक्रमण से 480 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The first vaccination took place in Haiti since the start of the pandemic

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे