यूरोपीय संघ की एजेंसी ने कहा कि लोगों को एस्ट्राजेनेका की दूसरी खुराक भी लगवानी चाहिए

By भाषा | Published: April 23, 2021 10:51 PM2021-04-23T22:51:02+5:302021-04-23T22:51:02+5:30

The European Union's agency said that people should also take a second dose of AstraZeneca | यूरोपीय संघ की एजेंसी ने कहा कि लोगों को एस्ट्राजेनेका की दूसरी खुराक भी लगवानी चाहिए

यूरोपीय संघ की एजेंसी ने कहा कि लोगों को एस्ट्राजेनेका की दूसरी खुराक भी लगवानी चाहिए

लंदन, 23 अप्रैल (एपी) यूरोपीय औषधि एजेंसी (ईएमए) ने शुक्रवार को कहा कि जिन लोगों ने एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीका की पहली खुराक लगवाई है उन्हें रक्त के थक्के जमने के विरल खतरे के बावजूद दूसरी खुराक भी लगवानी चाहिए।

यूरोपीय संघ के औषधि नियामक ने नए दिशानिर्देशों में कहा कि लोगों को पहली खुराक लेने के चार से 12 हफ्ते के बाद एस्ट्राजेनेका की दूसरी खुराक लेनी चाहिए। साथ ही इसने कहा कि टीकाकरण के लाभ असामान्य रक्त थक्का जमने के खतरे की तुलना ज्यादा लाभप्रद है।

एजेंसी के उप कार्यकारी निदेशक नोएल वाथियन ने कहा, ‘‘इस चरण में मौजूदा आंकड़े टीके की दूसरी खुराक जारी रखने के पक्ष में हैं।’’

एजेंसी ने कहा कि यह पता नहीं है कि पहली खुराक लेने के बाद रक्त थक्का बनने के विरल खतरे की तुलना में दूसरी खुराक लेने के बाद स्थिति कितनी अलग होगी।

यूरोप में एस्ट्राजेनेका के आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद ईएमए ने कहा कि यह पता करने के लिए पर्याप्त सूचना नहीं है कि असामान्य रूप से रक्त थक्का किस तरह के लोगों में बन सकता है।

इस महीने की शुरुआत में एम्सटर्डम स्थित 27 देशों वाले ईयू के औषधि नियामक ने कहा कि एस्ट्राजेनेका के टीका और रक्त थक्का बनने के विरल मामले के बीच ‘‘संभावित संबंध’’ हैं, लेकिन खतरे की तुलना में टीका लगवाना ज्यादा लाभप्रद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The European Union's agency said that people should also take a second dose of AstraZeneca

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे