डेल्टा स्वरूप कोविड रोधी टीकाकरण से उत्पन्न एंटीबॉडीज से बच निकलने में सक्षम नहीं
By भाषा | Updated: August 18, 2021 18:40 IST2021-08-18T18:40:44+5:302021-08-18T18:40:44+5:30

डेल्टा स्वरूप कोविड रोधी टीकाकरण से उत्पन्न एंटीबॉडीज से बच निकलने में सक्षम नहीं
कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप कोविड रोधी टीकाकरण से उत्पन्न एंटीबॉडीज से बच निकलने में सक्षम नहीं है। यह बात पत्रिका ‘इम्यूनिटी’ में प्रकाशित एक अध्ययन रिपोर्ट में कही गई है। इससे यह व्याख्या करने में मदद मिल सकती है कि टीकाकरण करा चुके अधिकतर लोग घातक डेल्टा स्वरूप के संक्रमण से बच निकलने में क्यों सफल रहे। यह अध्ययन अमेरिका स्थित वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ताओं ने किया जिसमें फाइजर का कोविड रोधी टीका ले चुके लोगों के शरीर में बनीं एंटीबॉडीज का आकलन किया गया। अध्ययन में पाया गया कि कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप कोविड रोधी टीकाकरण से उत्पन्न एंटीबॉडीज से बच निकलने में सक्षम नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।