ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने महामारी से निपटने के अपनी सरकार के तौर-तरीकों की जांच कराने की घोषणा की

By भाषा | Published: May 12, 2021 09:39 PM2021-05-12T21:39:09+5:302021-05-12T21:39:09+5:30

The British Prime Minister announced an inquiry into his government's methods of dealing with the epidemic. | ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने महामारी से निपटने के अपनी सरकार के तौर-तरीकों की जांच कराने की घोषणा की

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने महामारी से निपटने के अपनी सरकार के तौर-तरीकों की जांच कराने की घोषणा की

लंदन, 12 मई ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 महामारी से निपटने के उनकी सरकार के तौर-तरीकों की ''संपूर्ण तथा स्वतंत्र'' सार्वजनिक जांच कराने की बुधवार को घोषणा की। यह जांच 2022 के शुरुआती छह महीनों में कभी भी शुरू होगी।

हाउस ऑफ कॉमंस में प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछे जाने के साप्ताहिक सत्र के दौरान जॉनसन ने संसद सदस्यों को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पिछले साल संकट से निपटने के सरकार के तौर-तरीकों की जांच कराई जाएगी।

गौरतलब है कि विपक्ष ने इस तरह की जांच की मांग की थी।

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार ब्रिटेन में अब तक 4,455,446 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 127,890 लोगों की जान जा चुकी है।

जॉनसन ने कहा, ''मैं आज इस बात की पुष्टि करता हूं कि सरकार 2005 के अन्वेषण अधिनियम के अनुसार कानून के आधार पर स्वतंत्र सार्वजनिक जांच कराएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The British Prime Minister announced an inquiry into his government's methods of dealing with the epidemic.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे