संरा एजेंसी ने कहा, गाजा में स्थिति गंभीर

By भाषा | Updated: May 18, 2021 19:02 IST2021-05-18T19:02:16+5:302021-05-18T19:02:16+5:30

The agency said, the situation in Gaza is serious | संरा एजेंसी ने कहा, गाजा में स्थिति गंभीर

संरा एजेंसी ने कहा, गाजा में स्थिति गंभीर

जिनेवा, 18 मई (एपी) संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एजेंसी ने कहा है कि गाजा पट्टी में स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है जहां इजराइल और क्षेत्र के हमास शासकों के बीच लड़ाई खत्म होती नहीं दिख रही।

मानवीय मामलों के समन्वय के लिये संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय के प्रवक्ता जेन्स लाएर्के ने कहा कि एक हफ्ते से भी ज्यादा समय से जारी भीषण इजराइली हवाई हमलों के दौरान 47 हजार से ज्यादा फलस्तीनी अपना घर छोड़कर जा चुके हैं। हमास और अन्य आतंकवादी समूहों ने इजराइल पर 3400 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं।

लाएर्के ने कहा कि समूचे गाजा में बिजली दिन में सिर्फ छह से आठ घंटे तक उपलब्ध रहती है।

फलस्तीनी अधिकारियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि गाजा में 132 इमारतें नष्ट हो चुकी हैं जिनमें 621 आवासीय या व्यवसायिक इकाइयां थीं। उन्होंने कहा कि 316 अन्य आवासीय इकाइयों को भारी नुकसान पहुंचा है और वे रहने लायक नहीं बची हैं।

हमास द्वारा 2007 में फलस्तीनी बलों से सत्ता अपने कब्जे में लेने के बाद इजराइल और मिस्र ने गाजा की नाकेबंदी की हुई है। इजराइल का कहना है कि हमास को फिर से हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिये नाकेबंदी जरूरी है जबकि अधिकार समूहों का मानना है कि यह सामूहिक दंड जैसा है।

लाएर्के ने इजराइल के गाजा के मुख्य वाणिज्यिक चुंगी को खोलने के फैसले का स्वागत किया है, जिससे 10 मई को लड़ाई छिड़ने के बाद पहली बार वहां जरूरी सामान की आपूर्ति की जा सकेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The agency said, the situation in Gaza is serious

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे