मॉल में क्रिसमस गिफ्ट लेने को लेकर मची अफरातफरी, एक दर्जन से अधिक घायल

By भाषा | Updated: December 24, 2019 17:25 IST2019-12-24T17:23:35+5:302019-12-24T17:25:51+5:30

उपनगरीय क्षेत्र के एक शॉपिंग सेंटर में गुब्बारों से भरे दो विशाल बैगों को ऊपर से छोड़ा गया।

than a dozen injured due to pick up christmas gift in mall australia | मॉल में क्रिसमस गिफ्ट लेने को लेकर मची अफरातफरी, एक दर्जन से अधिक घायल

मॉल में क्रिसमस गिफ्ट लेने को लेकर मची अफरातफरी, एक दर्जन से अधिक घायल

Highlightsइन गुब्बारों में कुछ पुरस्कार रखे गये थे।उन्हें हासिल करने के लिए करीब 150 लोग आपाधापी करने लगे।

आस्ट्रेलिया के सिडनी के एक उपनगरीय क्षेत्र में स्थित एक मॉल में मंगलवार को क्रिसमस उपहार पाने को लेकर मची अफरातफरी में एक दर्जन लोग घायल हो गये। उपनगरीय क्षेत्र के एक शॉपिंग सेंटर में गुब्बारों से भरे दो विशाल बैगों को ऊपर से छोड़ा गया।

इन गुब्बारों में कुछ पुरस्कार रखे गये थे। उन्हें हासिल करने के लिए करीब 150 लोग आपाधापी करने लगे। ये लोग वहां क्रिसमस की खरीददारी करने पहुंचे थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘‘ लोग एक दूसरे पर चिल्ला रहे थे और एक दूसरे को हट जाने को कह रहे थे।

न्यू साउथ वेल्स की एंबुलेंस सेवा ने बताया कि 12 लोगों का मामूली रूप से घायल होने का उपचार किया गया। पांच लोगों को पैरों,टखने में चोट, छाती में दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव हो गया था। पुलिस ने कहा, ‘‘ जब हवा में गुब्बारे छोड़े गये तो भीड़ उसकी ओर लपक पड़ी, फलस्वरूप कई एक दूसरे के ऊपर गिर गये और घायल हो गये।’’ 

Web Title: than a dozen injured due to pick up christmas gift in mall australia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे