थाईलैंड पुलिस ने म्यांमा के तीन पत्रकारों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: May 11, 2021 12:35 IST2021-05-11T12:35:07+5:302021-05-11T12:35:07+5:30

Thailand police arrest three Myanmar journalists | थाईलैंड पुलिस ने म्यांमा के तीन पत्रकारों को गिरफ्तार किया

थाईलैंड पुलिस ने म्यांमा के तीन पत्रकारों को गिरफ्तार किया

बैंकाक, 11 मई (एपी) थाईलैंड की पुलिस ने देश के उत्तरी इलाके से म्यांमा के तीन वरिष्ठ पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। म्यांमा में सैन्य सरकार ने उनकी एजेंसी का लाइसेंस रद्द कर दिया था जिसके बाद वे पड़ोसी मुल्क भाग गए थे।

‘डेमोक्रेटिक वायस ऑफ बर्मा’ (डीवीबी) के कार्यकारी निदेशक और प्रधान संपादक आय चान नेंग ने एक ईमेल में बताया कि ऑनलाइन और प्रसारण समाचार एजेंसी डीवीबी के लिए काम करने वाले तीन पत्रकारों और दो अन्य को रविवार को चिआंग मई में पुलिस ने तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि उनपर थाईलैंड में अवैध तरीके से प्रवेश करने का आरोप लगाया गया है।

थाईलैंड की स्थानीय मीडिया द्वारा प्रकाशित फोटो से लगता है कि पत्रकार एक मंजिला घर से रिपोर्टिंग करना जारी रखे थे जिसमें अस्थायी वीडियो प्रोड्क्शन स्टूडियो बनाया गया प्रतीत होता है।

म्यांमा की सेना ने फरवरी में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार का तख्ता पलट दिया। सैन्य शासकों ने स्वतंत्र मीडिया संस्थानों के लाइसेंस रद्द कर तथा पत्रकारों को गिरफ्तार कर उनकी आवाश्ज़ को शांत कराने की कोशिश की है। म्यांमा में कम से कम 40 पत्रकार हिरासत में हैं जिनमें से दो डीवीबी के लिए काम करते हैं।

नेंग ने बताया कि इन तीनों पत्रकारों ने आठ मार्च तक म्यांमा में प्रदर्शन कवर किए हैं और इसी दिन डीवीबी का लाइसेंस कर दिया गया था और उसे मीडिया से संबंधित किसी भी तरह का काम करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thailand police arrest three Myanmar journalists

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे