खैबर पख्तूनख्वा प्रात में आतंकियों ने गश्ती दल पर हमला किया, एक पुलिसकर्मी की मौत
By भाषा | Updated: May 9, 2021 20:40 IST2021-05-09T20:40:20+5:302021-05-09T20:40:20+5:30

खैबर पख्तूनख्वा प्रात में आतंकियों ने गश्ती दल पर हमला किया, एक पुलिसकर्मी की मौत
पेशावर, नौ मई पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को अज्ञात आतंकियों ने पुलिस के गश्ती वाहन पर गोलीबारी की। इस हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई।
स्थानीय पुलिस थाने के एसएचओ नवीद नवाज ने कहा कि आतंकियों ने उस समय पुलिस के वाहन को निशाना बनाया, जब वे लक्की मारवात जिले में इंडस राजमार्ग पर नियमित गश्त पर थे।
उन्होंने कहा कि हमले में पुलिस उप निरीक्षक मोहम्मद शाह की मौत हो गई जबकि जवाबी गोलीबारी में पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया।
वहीं, एक अन्य घटना में आतंकवाद रोधी विभाग पुलिस ने खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में तीन वांछित आंतकियों को गिरफ्तार किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।