अफगानिस्तान में तालिबान के आने से आतंकी षड्यंत्रों को मिल सकता है बढ़ावा: ब्रिटिश खुफिया प्रमुख

By भाषा | Updated: September 10, 2021 19:08 IST2021-09-10T18:33:19+5:302021-09-10T19:08:06+5:30

अफगानिस्तान तालिबान ने 15 अगस्त को देश की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया था। अमेरिकी सेना के वापस जाने के तालिबान ने अशरफ गनी सरकार का तख्तापलट करके देश पर कब्जा कर लिया।

Terrorist conspiracies may be fueled by Taliban's arrival in Afghanistan: British intelligence chief | अफगानिस्तान में तालिबान के आने से आतंकी षड्यंत्रों को मिल सकता है बढ़ावा: ब्रिटिश खुफिया प्रमुख

अफगान तालिबान की प्रतीकात्मक तस्वीर

लंदन, 10 सितंबर (एपी) ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एमआई 5 के प्रमुख केन मैक्कलम ने शुक्रवार को कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद चरमपंथी मजबूत हुए हैं और इससे पश्चिमी देशों के खिलाफ “अल-कायदा-शैली” के बड़े हमलों के षड्यंत्रों की पुनरावृत्ति हो सकती है।

उन्होंने कहा कि नाटो सैनिकों की वापसी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थित अफगान सरकार के अपदस्थ होने के कारण ब्रिटेन को ‘‘अधिक जोखिम’’ का सामना करना पड़ सकता है।

मैक्कलम ने एक साक्षात्कार में बीबीसी से कहा कि आतंकी खतरों की स्थिति रातोंरात नहीं बदलती है और अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद चरमपंथी मजबूत हुए हैं जिससे पश्चिमी देशों के खिलाफ “अल-कायदा-शैली” के बड़े हमलों के षड्यंत्रों की वापसी हो सकती है।

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के घटनाक्रम से ब्रिटेन के लिए अधिक खतरा उत्पन्न हो सकता है, इसलिए सतर्क रहने की आवश्यकता है।

ब्रिटेन ने पिछले दो दशकों में इस्लामी सोच से प्रेरित चरमपंथियों के कई हिंसक हमले देखे हैं। देश में सबसे घातक आतंकी हमला सात जुलाई 2005 को हुआ था जब चार आत्मघाती हमलावरों ने लंदन में मेट्रो ट्रेनों और एक बस को निशाना बनाकर 52 यात्रियों की हत्या कर दी थी। हाल में हुए चाकू और वाहन हमले काफी हद तक इस्लामिक स्टेट समूह जैसे आतंकी समूहों से प्रेरित व्यक्तियों का काम है।

मैक्कलम ने कहा कि ब्रिटेन के अधिकारियों ने पिछले चार वर्षों में इस्लामी और धुर दक्षिणपंथी चरमपंथियों के हमला करने संबंधी 31 षड्यंत्रों को नाकाम किया है। उन्होंने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए हमलों के 20 साल बाद ब्रिटेन अधिक सुरक्षित है या कम सुरक्षित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Terrorist conspiracies may be fueled by Taliban's arrival in Afghanistan: British intelligence chief

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे