माली: सैन्य शिविरों पर आतंकी हमला, 16 लोगों की मौत

By भाषा | Published: October 2, 2019 01:13 AM2019-10-02T01:13:49+5:302019-10-02T01:13:49+5:30

अंसारुल इस्लाम के आतंकियों ने भारी हथियारों के साथ बल की मालियन बटालियन पर रविवार और सोमवार को हमला किया।

Terrorist attack on military camps in Mali, 16 People Killed | माली: सैन्य शिविरों पर आतंकी हमला, 16 लोगों की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य माली में आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े समूहों ने सैन्य शिविरों पर हमला किया जिसमें कम से कम 16 लोग मारे गए। अंसारुल इस्लाम के आतंकियों ने भारी हथियारों के साथ बल की मालियन बटालियन पर रविवार और सोमवार को हमला किया।

मध्य माली में आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े समूहों ने सैन्य शिविरों पर हमला किया जिसमें कम से कम 16 लोग मारे गए।

क्षेत्रीय जी 5 साहेल फोर्स के कमांडर नाइजर जनरल ऊमारोउ नामातोउ गाजमा ने मंगलवार को बताया कि अंसारुल इस्लाम के आतंकियों ने भारी हथियारों के साथ बल की मालियन बटालियन पर रविवार और सोमवार को हमला किया।

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि उसने 12 सैनिकों के शव देखे। माली सरकार ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि भारी मात्रा में हथियारों को नुकसान पहुंचा है।

वहीं मोंडोरो निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने माली के एक अन्य सैन्य शिविर पर उसी रात हमला किया और चार लोगों की हत्या कर दी जिनमें दो नागरिक शामिल हैं। 

Web Title: Terrorist attack on military camps in Mali, 16 People Killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे