पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी हमला, 9 पुलिसकर्मियों की मौत, 13 घायल , तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान पर संदेह

By शिवेंद्र राय | Updated: March 6, 2023 13:40 IST2023-03-06T13:38:33+5:302023-03-06T13:40:14+5:30

पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत के बोलान इलाके में हुए हमले में बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी के कम से कम नौ कर्मी शहीद हो गए और 13 घायल हो गए हैं। बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी (बीसी) प्रांतीय पुलिस बल का एक विभाग है जो महत्वपूर्ण घटनाओं और जेलों सहित संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा प्रदान करता है।

Terrorist attack in Pakistan's Balochistan, 9 policemen killed, 13 injured, Tehrik-e-Taliban Pakistan suspected | पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी हमला, 9 पुलिसकर्मियों की मौत, 13 घायल , तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान पर संदेह

पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है

Highlightsधमाके में नौ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई हैहमले के बाद क्वेटा के अस्पतालों में भी आपात स्थिति लागू कर दी गई इस हमले का जिम्मेदार भी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को माना जा रहा है

नई दिल्ली: पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस बार भी निशाने पर पुलिस कर्मी रहे। पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत के बोलान इलाके में हुए एक धमाके में नौ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। सिबी और कच्छी सीमा पर स्थित बोलान इलाके में हुए हमले में बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी के कम से कम नौ कर्मी शहीद हो गए और 13 घायल हो गए हैं। 

काछी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महमूद नोटजई ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की। पाकिस्तान के प्रमुख समाचार चैनल डॉन से बात करते हुए काछी के एसएसपी महमूद नोटजई ने कहा, "कांस्टेबुलरी वैन सिबी से क्वेटा वापस आ रही थी, तभी सिबी और काछी सीमा से लगे इलाके में कंबरी पुल पर वाहन के पास विस्फोट हो गया। प्रारंभिक सबूतों से पता चला है कि विस्फोट एक आत्मघाती हमला था।" हालांकि, उन्होंने कहा कि जांच के बाद हमले की सही प्रकृति का पता चलेगा।

बलूचिस्तान सूचना विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि घायलों को क्वेटा ले जाने के लिए बोलन में एक सरकारी हेलीकॉप्टर भेजा गया है। हमले के बाद क्वेटा के अस्पतालों में भी आपात स्थिति लागू कर दी गई है। बता दें कि बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी (बीसी) प्रांतीय पुलिस बल का एक विभाग है जो महत्वपूर्ण घटनाओं और जेलों सहित संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा प्रदान करता है।

इस हमले का जिम्मेदार भी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को माना जा रहा है। पिछले साल नवंबर में पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान सरकार और टीटीपी के साथ बातचीत टूट गई थी, इसलिए आतंकवादी समूह ने अपने हमलों को तेज कर दिया है। उधर बलूचिस्तान में विद्रोहियों ने भी अपनी हिंसक गतिविधियों को तेज कर दिया है।

ये पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया। इससे पहले जनवरी में ही पाकिस्तान के पेशावर में हुए एक आत्मघाती हमले में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। यह हमला उस वक्त हुआ, जब पुलिसकर्मी एक मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए थे। उसी दौरान पुलिस के भेष में आए एक आतंकी ने खुद को बम विस्फोट से उड़ा लिया था। इसके बाद कराची के पुलिस मुख्यालय पर भी हमला किया गया था। 

Web Title: Terrorist attack in Pakistan's Balochistan, 9 policemen killed, 13 injured, Tehrik-e-Taliban Pakistan suspected

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे