पाकिस्तान में अमेरिका का ड्रोन अटैक, हक्कानी नेटवर्क कमांडर के सहित 3 ढेर

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 24, 2018 18:18 IST2018-01-24T18:03:50+5:302018-01-24T18:18:47+5:30

अमेरिका की इस कार्रवाई को राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का पाकिस्तान को सबक सिखाने के तौर पर देखा जा रहा है।

Terror group Haqqani network Two Commanders killed in US drone strike in pakistan FATA area | पाकिस्तान में अमेरिका का ड्रोन अटैक, हक्कानी नेटवर्क कमांडर के सहित 3 ढेर

पाकिस्तान में अमेरिका का ड्रोन अटैक, हक्कानी नेटवर्क कमांडर के सहित 3 ढेर

अमेरिका ने बुधवार 24 जनवरी को पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर के आतंकी अड्डो पर हमले किए हैं। इस हमले में क्कानी नेटवर्क के कमांडर सहित तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। पाक चैनल डॉन के मुताबिक हक्कानी नेटवर्क कमांडर एहसान उर्फ खवैरी और उसके दो सहयोगी उत्तरी वजीरिस्तान में एक हमले के दौरान मारे गए हैं। बुलेटिन में यह भी बताया गया है कि अमेरिका की ओर से यह ड्रोम हमला अफगान शरणार्थियों से संबंधित एक घर को निशाना बनाकर किया गया, जहां पर ये आतंकी रह रहे थे। 



अमेरिका ने पाक के FATA क्षेत्र पर हमला किया है। अमेरिका की इस कार्रवाई को राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का पाकिस्तान को सबक सिखाने के तौर पर देखा जा रहा है। ट्रंप ने इस साल के शुरू में कहा था कि पाकिस्तान को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। आतंकी गतिविधियों पर कार्रवाई नहीं करने के कारण ट्रंप ने इस्लामाबाद को लताड़ भी लगाई थी और वॉशिंगटन से उसे मिलने वाली को पूरी तरह से रोक दी थी। 

बता दें कि 2018 में अमेरिका की ओर से पाक पर ड्रोन से यह दूसरा हमला था। इससे पहले 17 जनवरी को भी पाक-अफगान बॉर्डर पर अमेरिका ने हमला किया था। जिसमें एक आतंकी मारा गया था। डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा नई अफगान नीति की घोषणा के बाद से ही पाकिस्तान आतंकियों 
पर अमेरिका लगातार  कार्रवाई कर रहा है। 

Web Title: Terror group Haqqani network Two Commanders killed in US drone strike in pakistan FATA area

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे