पाकिस्तान: MP आयशा गुलालाई पर फेंके गए अंडे-टमाटर, PTI चीफ इमरान खान पर पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप
By भारती द्विवेदी | Updated: March 17, 2018 13:07 IST2018-03-17T13:07:22+5:302018-03-17T13:07:22+5:30
आएशा के वहां पहुंचने पर महिला कार्यकर्ताओं ने 'गो गुलालाई' के नारे लगाए।

पाकिस्तान: MP आयशा गुलालाई पर फेंके गए अंडे-टमाटर, PTI चीफ इमरान खान पर पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप
लाहौर, 17 मार्च: इमरान खान की पार्टी की नेता रहीं और सांसद आएशा गुलालाई पर एक महिला ने अंडे और टमाटर फेंके हैं। आएशा पर अंडे और टमाटर फेंकने वाली महिला भी इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ की कार्यकर्ता है। आएशा शुक्रवार (16 मार्च) को बहावलपुर में 'सुबा बहावलपुर बहाली तहरीक' (एसबीबीटी) के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थीं।
आएशा के वहां पहुंचने पर महिला कार्यकर्ताओं ने 'गो गुलालाई' के नारे लगाए। वहां पर मौजूद महिला कार्यकर्ता आएशा से नाराज हैं। उनक नाराजगी की वजह है आएशा का इमरान खान पर उत्पीड़न और भ्रष्टाचार का आरोप लगाना। आएशा पिछले साल अगस्त में इमरान खान की पार्टी छोड़ चुकी हैं। इमरान खान के साल 2013 में भेजे गए एक मैसेज का हवाला देते हुए उन्होंने कहा था कि तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी महिलाओं का सम्मान करने में असफल रहा है। इस साल फरवरी में आएशा ने अपनी नई पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ गुलालाई का ऐलान किया था।
पाकिस्तान: जूता खाकर भी नवाज शरीफ करते रहे भाषण, जामिया नीमिया के पूर्व छात्र ने मारा जूता
11 मार्च को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन के सुप्रीमो नवाज शरीफ पर एक व्यक्ति ने जूता फेंक दिया था। नवाज शरीफ पर जूता फेंकने वाला वो शख्स जामिया नीमिया का पूर्व छात्र साथ ही यह तहरीक-ए-लब्बैक या रसूल अल्लाह (TLYR) का सदस्य बताया जा रहा था। 11 मार्च को ही कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे पाकिस्तान के विदेश मंत्री मुहम्मद आसिफ के चेहरे पर एक धार्मिक चरमपंथी व्यक्ति ने स्याही फेंक दी थी।