पाकिस्तान: जूता खाकर भी नवाज शरीफ करते रहे भाषण, जामिया नीमिया के पूर्व छात्र ने मारा जूता

By स्वाति सिंह | Published: March 11, 2018 03:22 PM2018-03-11T15:22:57+5:302018-03-11T17:05:12+5:30

शरीफ मंच पर कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करने अभी पहुंचे ही थे, तभी अचानक ऑडियंस में से ही एक व्यक्ति ने बाहर निकलकर उनपर जूता फेंका और मंच पर चढ़कर नारेबाजी करने लगा।

Shoe hurled at former pakistan PM and PML-N Nawaz Sharif | पाकिस्तान: जूता खाकर भी नवाज शरीफ करते रहे भाषण, जामिया नीमिया के पूर्व छात्र ने मारा जूता

पाकिस्तान: जूता खाकर भी नवाज शरीफ करते रहे भाषण, जामिया नीमिया के पूर्व छात्र ने मारा जूता

इस्लामाबाद, 11 मार्च: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन के सुप्रीमो नवाज शरीफ पर रविवार को एक व्यक्ति ने जूता फेंक दिया। बताया जा रहा है कि यह शख्स जामिया नीमिया का पूर्व छात्र है इसके साथ ही यह तहरीक-ए-लब्बैक या रसूल अल्लाह (TLYR) का सदस्य भी बताया जा रहा है। नवाज शरीफ एक स्कूल के कार्यक्रम में भाषण देने वाले थे उसी दौरान उस व्यक्ति ने उनपर जूता फेंक दिया।

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट जियो न्यूज के मुताबिक शरीफ मंच पर कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करने अभी पहुंचे ही थे, तभी अचानक ऑडियंस में से ही एक व्यक्ति बाहर निकलकर उनपर जूता फेंका और मंच पर चढ़कर नारेबाजी करने लगा। यह जूता सीधा जाकर उनकी छाती पर लगा। घटना के बाद में नवाज ने भीड़ को संबोधित किया। हालांकि पुलिस ने व्यक्ति की पहचान कर ली है इसका नाम तलहा मुनव्वर है यह इसी स्कूल में छात्र भी रह चुका है। 

इस घटना के बाद लोगों ने उस व्यक्ति की जमकर पिटाई की। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि मामले में दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के चेहरे पर फेंकी गई स्याही, पैगंबर मोहम्मद के बारे में कहा था ऐसा

इससे पहले शनिवार को पंजाब में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करने दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री मुहम्मद आसिफ के चेहरे पर एक धार्मिक चरमपंथी व्यक्ति ने स्याही फेंक दी। पहले तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने संदिग्ध व्यक्ति को जमकर पीटा और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया। आसिफ सियालकोट में पीएमएल-एन (PML-N) के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान उनकी बगल में खड़े एक लंबी दाढ़ी वाले व्यक्ति ने विदेश मंत्री के चेहरे पर स्याही फेंक दी। इसके तुरंत बाद सुरक्षाकर्मी उसे वहां से बाहर ले गए। घटना के बाद आसिफ ने अपना चेहरा साफ करने के बाद अपना भाषण पूरा किया। 

English summary :
Shoe was hurled at former Pakistan Prime Minister Nawaz Sharif by a former student of Jamia Nimiya university. The attacker was later arrested and handed over to the police.


Web Title: Shoe hurled at former pakistan PM and PML-N Nawaz Sharif

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे