विशेषज्ञों की टीम प्रतिबंधित पत्रकार मीर के भाषण की सामग्री की जांच करेगी : पाक टीवी चैनल

By भाषा | Updated: June 1, 2021 18:24 IST2021-06-01T18:24:31+5:302021-06-01T18:24:31+5:30

Team of experts will examine the contents of speech of banned journalist Mir: Pak TV channel | विशेषज्ञों की टीम प्रतिबंधित पत्रकार मीर के भाषण की सामग्री की जांच करेगी : पाक टीवी चैनल

विशेषज्ञों की टीम प्रतिबंधित पत्रकार मीर के भाषण की सामग्री की जांच करेगी : पाक टीवी चैनल

इस्लामाबाद, एक जून पाकिस्तान के एक प्रमुख निजी टीवी चैनल ने कहा है कि उसके विशेषज्ञों की टीम एक सहकर्मी पत्रकार पर हमले को लेकर देश के शक्तिशाली 'प्रतिष्ठान' के खिलाफ वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर के भाषण की सामग्री की जांच करेगी। मीर को एक लोकप्रिय टॉक शो प्रस्तुत करने से रोक दिया गया है।

मीर ने इस्लामाबाद में शुक्रवार को पत्रकार असद तूर पर तीन 'अज्ञात' लोगों द्वारा हमला किए जाने के खिलाफ पत्रकारों द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में तीखा भाषण दिया। उन्होंने हमले को लेकर जवाबदेही की मांग की। देश की सेना की आलोचना करने वाले मीडियाकर्मियों पर इस तरह के कई हमले हुए हैं।

मीर जियो टीवी पर ‘कैपिटल टॉक शो’ प्रस्तुत करते थे और सोमवार को टीवी नेटवर्क ने उन्हें छुट्टी पर भेज दिया। टीवी चैनल ने दावा किया है कि वह अब भी न्यूज चैनल का हिस्सा हैं।

मीर को कार्यक्रम पेश करने से रोकने को लेकर चैनल को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा और उसने उसके बाद एक बयान जारी किया।

चैनल ने कहा, ‘‘संपादकीय समिति और वकील कानून और नीति के उल्लंघन की जांच करेंगे। इस बीच, अस्थायी प्रस्तोता द्वारा 'कैपिटल टॉक' की मेजबानी की जाएगी।’’

चैनल ने यह भी कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार के पक्ष में खड़े होने के लिए उसे अतीत में समस्याओं का सामना करना पड़ा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Team of experts will examine the contents of speech of banned journalist Mir: Pak TV channel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे