लिट्टे के पूर्व नेता का स्मृति दिवस मनाने को लेकर गिरफ्तार तमिल सांसद, दो अन्य जमानत पर रिहा

By भाषा | Updated: September 24, 2021 18:33 IST2021-09-24T18:33:01+5:302021-09-24T18:33:01+5:30

Tamil MP arrested for celebrating memory of former LTTE leader, two others released on bail | लिट्टे के पूर्व नेता का स्मृति दिवस मनाने को लेकर गिरफ्तार तमिल सांसद, दो अन्य जमानत पर रिहा

लिट्टे के पूर्व नेता का स्मृति दिवस मनाने को लेकर गिरफ्तार तमिल सांसद, दो अन्य जमानत पर रिहा

कोलंबो, 24 सितंबर लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के पूर्व नेता थिलीप्पन की पुण्यतिथि पर स्मृति दिवस मनाने को लेकर गिरफ्तार किये गये तमिल नेशनल पीपुल्स फ्रंट के सांसद सेलवारसा गजेंद्रन और दो अन्य को शुक्रवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थिलीप्पन की 34 वीं पुण्य तिथि को लेकर स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित करने के दौरान बृहस्पतिवार को जाफना जिला के सांसद गजेंद्रन की पुलिस के साथ झड़प हुई थी।

गौरतलब है कि 1987 में श्रीलंका सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे थिलीप्पन की मौत हो गई थी।

पुलिस के अनुसार जाफना सांसद को न सिर्फ कोविड नियमों का उल्लंघन करने को लेकर, बल्कि लिट्टे के एक पूर्व सदस्य के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर भी गिरफ्तार किया गया।

वहीं, तमिल राजनीतिक पार्टियों ने उनकी गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे पुलिस की बर्बरता करार दिया।

तमिल बहुसंख्यक उत्तरी प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री सी वी विज्ञनेश्वरम ने कहा, ‘‘पुलिस ने एक सांसद को अपराधियों की तरह घसीटा। मेरी जानकारी में ऐसा कोई कानून नहीं है जो दिवंगत अपने लोगों को याद करने से हमें रोकता हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil MP arrested for celebrating memory of former LTTE leader, two others released on bail

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे