श्रीलंका में तमिल कार्यकर्ताओं ने विरोध रैली निकाली

By भाषा | Updated: February 3, 2021 19:01 IST2021-02-03T19:01:46+5:302021-02-03T19:01:46+5:30

Tamil activists organize protest rally in Sri Lanka | श्रीलंका में तमिल कार्यकर्ताओं ने विरोध रैली निकाली

श्रीलंका में तमिल कार्यकर्ताओं ने विरोध रैली निकाली

कोलंबो, तीन फरवरी श्रीलंका में तमिल राजनीतिक और नागरिक समाज समूह ने बुधवार को एक विरोध रैली निकाल कर समुदाय को पेश आ रही परेशानियों को रेखांकित किया।

आयोजकों के मुताबिक, रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया, बावजूद इसके कि पुलिस ने इसे रोकने के लिए अदालत से आदेश प्राप्त कर लिया था।

तीन दिवसीय मार्च पूर्वी अम्पराई जिले के पोत्तुविल शहर से शुरू हुआ है और छह फरवरी को उत्तरी जाफना जिले के पोलीकैंडी में खत्म होगा।

इस रैली का मकसद उन मुद्दों को उठाना है जिनका सामना श्रीलंका में तमिल समुदाय द्वारा किया जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि तमिलों की मिल्कियत वाली जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है और 2009 में सैन्य टकराव के खत्म होने के बाद से तमिल इलाकों में बहुसंख्यक सिन्हाला समुदाय को बसाया जा रहा है।

उन्होंने यह दावा किया कि तमिल राजनीतिक कैदियों को आतंकवाद रोकथाम कानूनों के तहत अब भी जेलों में रखा हुआ है।

श्रीलंका की मुख्य तमिल पार्टी--तमिल नेशनल अलांयस (टीएनए) के सदस्यों ने कहा कि राजनीतिक नेताओं को शांतिपूर्ण विरोध मार्च में हिस्सा लेने से रोकने के लिए उन्हें अदालत का आदेश दिया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि सिन्हाला आबादी वाले दक्षिण क्षेत्र में प्रदर्शनों को करने की इजाजत दी जा रही है लेकिन उत्तर और पूर्व के तमिलों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil activists organize protest rally in Sri Lanka

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे