अफगानिस्तान में इस समय तालिबान को बढ़त मिली है : पेंटागन

By भाषा | Published: July 11, 2021 10:31 PM2021-07-11T22:31:32+5:302021-07-11T22:31:32+5:30

Taliban have edge in Afghanistan at this point: Pentagon | अफगानिस्तान में इस समय तालिबान को बढ़त मिली है : पेंटागन

अफगानिस्तान में इस समय तालिबान को बढ़त मिली है : पेंटागन

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 11 जुलाई अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने रविवार को स्वीकार किया कि अफगानिस्तान में तालिबान को बल मिला है और उसने पहले से कहीं अधिक इलाकों पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है। पेंटागन ने इसके लिए अफगानिस्तान की सेना के बजाय नागरिक सरकार के नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया।

पेंटागन की यह टिप्पणी उन खबरों की पृष्ठभूमि में आई है जिसमें कहा गया है कि तालिबान ने अफगानिस्तान के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है। माना जा रहा है कि तालिबानी लड़ाकों का अब देश के एक तिहाई हिस्से पर कब्जा है।

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने फॉक्स न्यूज से बातचीत में कहा, ‘‘ हम खराब होती सुरक्षा स्थिति और हिंसा से बहुत चिंतित है, खासतौर पर जिस तरह से हिंसा बढ़ी है। इस समय तालिबान बढ़त बनाए हुए है और उसे बल मिला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा कहना है कि हम उससे अनजान नहीं है। हम देख रहे हैं और नजर रखे हुए हैं, यही वजह है कि हम फिर से अपने अफगान साझेदारों के साथ काम कर रहे हैं उन्हें क्षमता का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। हमें पता है, उन्हें भी पता है कि कैसे उन्हें देश की रक्षा करनी है। यह वह समय है कि वे आगे बढ़कर कार्य करें।’’

उन्होंने कहा कि तालिबान ने इस समय बढ़त बना ली है और पहले से कहीं अधिक क्षेत्र पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taliban have edge in Afghanistan at this point: Pentagon

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे