Afghanistan News : काबुल के एम्यूजमेंट पार्क में तालिबान ने लगाई आग, कुछ दिन पहले उसी पार्क में बच्चों के झूलों पर झूलते आए थे नजर

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 19, 2021 11:07 IST2021-08-19T10:58:28+5:302021-08-19T11:07:00+5:30

काबुल पर अधिकार करने के बाद तालिबान लड़ाकों को मनोरंजन पार्क में बच्चों की बंपर कारों पर मस्ती करते हुए देखा गया था लेकिन अब एक नया वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें इस पार्क में आग लगा दी गई है ।

taliban burn down amusement park in afghanistan kabul | Afghanistan News : काबुल के एम्यूजमेंट पार्क में तालिबान ने लगाई आग, कुछ दिन पहले उसी पार्क में बच्चों के झूलों पर झूलते आए थे नजर

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमनोरंजन पार्क में तालिबान ने लगाई आग आग लगाने का कारण वहां मूर्तियां थी , जो इस्लाम के विरूद्ध हैकाबुल में नियंत्रण के बाद अराजकता की कई तस्वीरें सामने आ रही है

काबुल : अफगानिस्तान पर कब्जा करने  के बाद काबुल के एक मनोरंजन पार्क में तालिबान लड़ाकों को बंपर कारों की सवारी करते और मस्ती करता हुआ एक वीडियो सामने आय़ा था । अब इस पार्क का ही एक दूसरा वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें तालिबान ने इस पार्क में आग लगा दी है और वहां की चीजें चल रही है ।  

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा करने के बाद, तालिबान लड़ाकों को  मनोरंजन पार्क में बच्चों की कार की सवारी का आनंद लेते देखा गया था । कुछ बंपर कारों को आपस में टकरा रहे थे, तो कुछ सवारी करते हुए मस्ती करते नजर आ रहे थे । सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस नए  वीडियो में,  पूरे मनोरंजन पार्क को जलते हुए देखा जा सकता है । रात को इस पार्क में आग लगा दी गई । वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने कहा कि यह क्लिप शेबरघन के बोखड़ी मनोरंजन पार्क का है।

ट्विटर यूजर ने आगे कहा है कि मनोरंजन पार्क को जलाने के पीछे  तालिबान द्वारा दिया गया कारण यह है कि इस पार्क के अंदर  बहुत सी मूर्तियां है, जो इस्लामी प्रथाओं के खिलाफ हैं । अफगानिस्तान और विशेष रूप से काबुल से ऐसा ही अराजकता की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसे देखकर लोग सहम गए हैं । वहीं देश के  राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए।

रविवार को तालिबान के काबुल में प्रवेश करने के बाद कुछ अफगानों ने तालिबानियों को विरोध किया लेकिन वे असफल रहें और सोमवार को काबुल हवाई अड्डे पर पहुंचे । काबुल हवाईअड्डे पर सब कुछ अस्त-व्यस्त देखा जा सकता था । हजारों की संख्या में लोग हवाई अड्डे पर जमा हो गए ताकि वे बस किसी तरह तालिबान के आतंक से दूर चले जाए । 
 

Web Title: taliban burn down amusement park in afghanistan kabul

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे