तालिबान ने ‘आम माफी’ का ऐलान किया, महिलाओं से सरकार में शामिल होने की गुजारिश की

By भाषा | Published: August 17, 2021 12:57 PM2021-08-17T12:57:25+5:302021-08-17T12:57:25+5:30

Taliban announces 'amnesty', urges women to join government | तालिबान ने ‘आम माफी’ का ऐलान किया, महिलाओं से सरकार में शामिल होने की गुजारिश की

तालिबान ने ‘आम माफी’ का ऐलान किया, महिलाओं से सरकार में शामिल होने की गुजारिश की

काबुल, 17 अगस्त (एपी) तालिबान के एक अधिकारी ने अफगानिस्तान में सभी के लिए ‘आम माफी’ का ऐलान करते हुए महिलाओं से सरकार में शामिल होने की गुजारिश की।इस्लामी अमीरात संस्कृति आयुक्त के सदस्य ईनामुल्लाह समनगनी ने मंगलवार को अफगान के सरकारी टीवी पर यह टिप्पणी की जो अब तालिबान के कब्जे में है।उन्होंने कहा, “ इस्लामी अमीरात नहीं चाहता है कि महिलाएं पीड़ित हों।” तालिबान अफगानिस्तान के लिए इस्लामी अमीरात का इस्तेमाल करता है। समनगनी ने कहा, “ सरकार का ढांचा पूरी तरह से साफ नहीं है, लेकिन हमारे तजुर्बे के आधार पर, इसमें पूर्ण इस्लामी नेतृत्व होना चाहिए और सभी पक्षों को इसमें शामिल करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taliban announces 'amnesty', urges women to join government

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे