तालिबान ने लड़कियों, महिलाओं को बिना पुरुषों की मौजूदगी वाली कक्षाओं में पढ़ने की अनुमति दी

By भाषा | Updated: September 12, 2021 13:35 IST2021-09-12T13:35:00+5:302021-09-12T13:35:00+5:30

Taliban allows girls, women to attend classes without men | तालिबान ने लड़कियों, महिलाओं को बिना पुरुषों की मौजूदगी वाली कक्षाओं में पढ़ने की अनुमति दी

तालिबान ने लड़कियों, महिलाओं को बिना पुरुषों की मौजूदगी वाली कक्षाओं में पढ़ने की अनुमति दी

काबुल, 12 सितंबर (एपी) नयी तालिबान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि महिलाएं स्नातकोत्तर स्तर सहित सभी स्तर के विश्वविद्यालयों में पढ़ सकती हैं लेकिन कक्षाएं लैंगिक आधार पर विभाजित होनी चाहिए और इस्लामी पोशाक पहनना अनिवार्य होगा।

मंत्री, अब्दुल बकी हक्कानी ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में इन नयी नीतियों की रूपरेखा पेश की। इससे कुछ दिन पहले ही अफगानिस्तान के नये शासकों ने पूर्ण तालिबान सरकार के गठन की घोषणा की जिसमें एक भी महिला शामिल नहीं है।

हक्कानी ने कहा कि विश्वविद्यालय की महिला विद्यार्थियों को हिजाब पहनना होगा लेकिन इस बारे में विस्तार से नहीं बताया कि इसका मतलब केवल सिर पर स्कार्फ पहनना है या इसमें चेहरा ढकना भी अनिवार्य होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taliban allows girls, women to attend classes without men

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे