म्यांमा में बीमारी के कारण सू की की सुनवाई टली
By भाषा | Updated: September 13, 2021 16:21 IST2021-09-13T16:21:06+5:302021-09-13T16:21:06+5:30

म्यांमा में बीमारी के कारण सू की की सुनवाई टली
बैंकाक, 13 सितंबर (एपी) म्यांमा की नेता आंग सान सू की सोमवार को अदालत में सुनवाई के दौरान पेश नहीं हो सकीं क्योंकि वह बीमार महसूस कर रही थीं। उनके वकीलों ने यह जानकारी दी। सू की अभी हिरासत में हैं और राजधानी नेपीता में उन पर राजद्रोह तथा चुनाव प्रचार के दौरान कोविड-19 नियमों के उल्लंघन का मुकदमा चल रहा है।
सू की पर अपने अंगरक्षकों के लिए वाकी-टाकी आयात करने और बिना लाइसेंस के रेडियो का इस्तेमाल करने संबंध में भी मामला चल रहा है। सेना द्वारा सत्ता पर कब्जा करने के बाद एक फरवरी से वह हिरासत में हैं। सू की एक एक वकील ने बताया कि सोमवार को अदालत ले जाते समय वह बीमार महसूस कर रही थीं और उनकी टीम ने सुनवाई टालने का अनुरोध किया। इसके बाद उन्हें अपने क्वार्टर में लौटने की अनुमति दे दी गई जहां सेना ने उन्हें रखा है।
सू की के मामले में जुलाई में सुनवाई होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस जनित महामारी के कारण कई बार इसे टाला गया। सोमवार को होने वाली अदालती कार्यवाही में सू की पर कोविड नियमों के उल्लंघन के आरोप पर सुनवाई होने की उम्मीद थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।