यूनान के क्रीत द्वीप में शक्तिशाली भूकंप, एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Published: September 27, 2021 03:45 PM2021-09-27T15:45:00+5:302021-09-27T15:45:00+5:30

Strong earthquake hits Greece's island of Crete, one dead | यूनान के क्रीत द्वीप में शक्तिशाली भूकंप, एक व्यक्ति की मौत

यूनान के क्रीत द्वीप में शक्तिशाली भूकंप, एक व्यक्ति की मौत

एथेंस, 27 सितंबर (एपी) दक्षिण यूनान के क्रीत द्वीप में सोमवार को सुबह 5.8 तीव्रता का तेज भूकंप आया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण लोग घबरा कर सड़कों पर निकाल आए। कई स्कूल भी खाली कराए गए। इलाके में भूकंप के बाद के झटके भी महसूस किए गए।

स्थानीय मीडिया ने भूकंप के केन्द्र के आसपास के गांवों में नुकसान की खबर भी दी है।

‘एथेंस जियोडायनेमिक’ संस्थान ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 17 मिनट पर आया, जिसका केन्द्र यूनान की राजधानी एथेन्स से 246 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में पर था।

यूनान के जलवायु संकट एवं नागरिक सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों से मिली खबरों के अनुसार एक व्यक्ति की मौत हो गई है और नौ अन्य घायल हुए हैं। मौत और घायल होने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।

यूनान के सरकारी प्रसारक ‘ईआरटी’ पर भूकंपविज्ञानी गेरासिमोस पापाडोपोलोस ने कहा, ‘‘ यह घटना अचानक नहीं हुई। हम पिछले कुछ महीने से क्षेत्र में कुछ गतिविधियां देख रहे थे। यह बहुत शक्तिशाली भूकंप था, इसका केन्द्र समुद्र के भीतर नहीं, जमीन के नीचे था और इससे आबादी वाले कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Strong earthquake hits Greece's island of Crete, one dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे