तुर्की, सीरिया में फिर आया तेज भूकंप, तीन लोगों की मौत 200 से अधिक घायल, कई इमारतें ध्वस्त

By भाषा | Published: February 21, 2023 08:19 AM2023-02-21T08:19:32+5:302023-02-21T09:10:27+5:30

सोमवार को आए भूकंप का केंद्र तुर्की के हाते प्रांत का डेनफे शहर था, जो छह फरवरी को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। 

Strong earthquake again in Turkey Syria 3 people died more than 200 injured many buildings collapsed | तुर्की, सीरिया में फिर आया तेज भूकंप, तीन लोगों की मौत 200 से अधिक घायल, कई इमारतें ध्वस्त

तुर्की, सीरिया में फिर आया तेज भूकंप, तीन लोगों की मौत 200 से अधिक घायल, कई इमारतें ध्वस्त

Highlightsभूकंप में ध्वस्त हुईं तीन इमारतों में खोज और बचाव कार्य जारी है। भूकंप के ताजा मामले ने तुर्की और सीरिया के उन कुछ हिस्सों को फिर दहला दिया।दोनों देशों में कई लोग घायल हुए हैं, लेकिन मृतकों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

अंकाराः तुर्की में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। देश के गृह मंत्री सुलेमान सोयलु ने कहा है कि कल तुर्की और सीरिया में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 213 लोग घायल हो गए। भूकंप में ध्वस्त हुईं तीन इमारतों में खोज और बचाव कार्य जारी है। इन इमारतों में कुल पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है।

भूकंप के ताजा मामले ने तुर्की और सीरिया के उन कुछ हिस्सों को फिर दहला दिया, जो दो हफ्ते पहले बड़े पैमाने पर आए भूकंप से तबाह हो गए थे। उस भूकंप में लगभग 45,000 लोग मारे गए थे। अधिकारियों ने कहा कि कई इमारतें ढह गईं और उनमें रहने वाले लोग फंस गए।

दोनों देशों में कई लोग घायल हुए हैं, लेकिन मृतकों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई। सोमवार को आए भूकंप का केंद्र तुर्की के हाते प्रांत का डेनफे शहर था, जो छह फरवरी को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। 

Web Title: Strong earthquake again in Turkey Syria 3 people died more than 200 injured many buildings collapsed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे