पाकिस्तान की ओर रणनीतिक झुकाव सही नहीं, भारत पर दांव लगाना ठीकः अमेरिकी विशेषज्ञ

By भाषा | Published: August 19, 2019 05:53 PM2019-08-19T17:53:31+5:302019-08-19T17:53:31+5:30

काउंसिल आन फारेन रिलेशंस के अध्यक्ष रिचर्ड एन हॉस ने पिछले सप्ताह लिखे एक लेख में कहा, ‘‘पाकिस्तान की ओर रणनीतिक साझेदार के तौर पर अमेरिका का झुकाव अविवेकपूर्ण होगा।’’ लेख को पहले प्रोजेक्ट सिंडिकेट और उसके बाद सीएफआर वेबसाइट द्वारा प्रकाशित किया गया।

Strategic tilt towards Pakistan is not right, betting on India is fine: US experts | पाकिस्तान की ओर रणनीतिक झुकाव सही नहीं, भारत पर दांव लगाना ठीकः अमेरिकी विशेषज्ञ

शीर्ष अमेरिकी विशेषज्ञ के अनुसार अमेरिका का अफगानिस्तान से बाहर निकलने की होड़ भी अविवेकपूर्ण होगी।

Highlightsपाकिस्तान काबुल में एक दोस्ताना सरकार को अपनी सुरक्षा और चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के लिहाज से जरूरी मानता है।लोकतांत्रिक भारत विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या के मामले में चीन को जल्द ही पीछे छोड़ देगा

कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और अफगान शांति वार्ता जारी रहने के बीच अमेरिका के एक शीर्ष विदेश नीति विशेषज्ञ ने पाकिस्तान की ओर किसी रणनीतिक झुकाव और भारत से दूर जाने के प्रति आगाह किया है।

काउंसिल आन फारेन रिलेशंस के अध्यक्ष रिचर्ड एन हॉस ने पिछले सप्ताह लिखे एक लेख में कहा, ‘‘पाकिस्तान की ओर रणनीतिक साझेदार के तौर पर अमेरिका का झुकाव अविवेकपूर्ण होगा।’’ लेख को पहले प्रोजेक्ट सिंडिकेट और उसके बाद सीएफआर वेबसाइट द्वारा प्रकाशित किया गया।

उन्होंने लेख में लिखा है कि पाकिस्तान काबुल में एक दोस्ताना सरकार को अपनी सुरक्षा और चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के लिहाज से जरूरी मानता है। हॉस ने कहा, ‘‘यह विश्वास करने का कोई कारण नहीं हैं कि सेना और गुप्तचर एजेंसियां जो अभी भी पाकिस्तान को चलाती हैं वे तालिबान पर लगाम लगाएंगी या आतंकवाद का खात्मा करेंगी।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘इसके साथ ही अमेरिका का भारत को दूर करना अविवेकपूर्ण होगा। हां, भारत की संरक्षणवादी व्यापार नीति की एक परंपरा रही है और वह रणनीतिक मुद्दों पर पूर्ण सहयोग के प्रति अपनी अनिच्छा से अमेरिकी नीति-निर्माताओं को अक्सर निराश करता है।’’

यद्यपि लोकतांत्रिक भारत विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या के मामले में चीन को जल्द ही पीछे छोड़ देगा और उसकी अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी और उस पर दीर्घकालिक दांव लगाना अच्छा होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘चीन को संतुलित करने के लिए वह (भारत) एक स्वाभाविक साझेदार है। भारत ने चीन के बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव में भागीदारी से इनकार कर दिया है जबकि पाकिस्तान ने उसे स्वीकार कर लिया है जिसकी अर्थव्यवस्था संघर्ष के दौर से गुजर रही है।’’

शीर्ष अमेरिकी विशेषज्ञ के अनुसार अमेरिका का अफगानिस्तान से बाहर निकलने की होड़ भी अविवेकपूर्ण होगी। उन्होंने दावा किया कि तालिबान के साथ शांतिवार्ता अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों को निकालने का माध्यम दिखती प्रतीत होती है।

Web Title: Strategic tilt towards Pakistan is not right, betting on India is fine: US experts

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे