श्रींलका अगले हफ्ते से बच्चों का टीकाकरण शुरू करेगा

By भाषा | Updated: October 11, 2021 17:04 IST2021-10-11T17:04:06+5:302021-10-11T17:04:06+5:30

Srilanka to start immunization of children from next week | श्रींलका अगले हफ्ते से बच्चों का टीकाकरण शुरू करेगा

श्रींलका अगले हफ्ते से बच्चों का टीकाकरण शुरू करेगा

कोलंबो, 11 अक्टूबर (एपी)श्रीलंका प्रशासन ने अगले सप्ताह से स्कूली बच्चों को कोविड-19 रोधी टीके लगाने का फैसला किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 21 अक्टूबर से यह टीकाकरण शुरू होगा और शुरूआत में 18-19 साल उम्र वर्ग के किशोरों को टीका लगाया जाएगा। उन्हें केवल फाइजर का टीका ही लगाया जाएगा।

मंत्रालय ने कहा कि 20 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगा दी गयी है जबकि 82 फीसद पात्र लोगों को दोनों खुराक लग चुकी हैं।

श्रीलंका ने कोविड-19 के मामलों एवं मौत में तीव्र गिरावट आने के बाद एक अक्टूबर को लॉकडाउन हटा लिया था जो छह सप्ताह से लगा था। वैसे सरकार ने अब भी कड़ी पाबंदियां लगा रखी हैं। जनसभाओं पर रोक है और ट्रेन सेवाएं बंद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Srilanka to start immunization of children from next week

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे