श्रीलंका के उच्चतम न्यायालय ने ईस्टर हमला मामले में तीन सदस्यीय पीठ नियुक्त की

By भाषा | Updated: September 1, 2021 19:07 IST2021-09-01T19:07:12+5:302021-09-01T19:07:12+5:30

Sri Lanka's Supreme Court appoints three-member bench in Easter attack case | श्रीलंका के उच्चतम न्यायालय ने ईस्टर हमला मामले में तीन सदस्यीय पीठ नियुक्त की

श्रीलंका के उच्चतम न्यायालय ने ईस्टर हमला मामले में तीन सदस्यीय पीठ नियुक्त की

श्रीलंका के उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2019 में ईस्टर आत्मघाती हमले के संबंध में संदिग्धों के खिलाफ दर्ज मामलों की सुनवाई के लिए बुधवार को तीन सदस्यीय पीठ नियुक्त की। आईएसआईएस से संबद्ध स्थानीय इस्लामी चरमपंथी समूह ‘नेशनल तौहीद जमात’ से जुड़े नौ आत्मघाती हमलावरों ने 21 अप्रैल 2019 को श्रीलंका में तीन चर्चों और तीन लग्जरी होटलों में एक के बाद एक कई बम धमाके किए थे। इन धमाकों में 11 भारतीयों समेत 270 लोगों की मौत हुई थी जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। कोलंबो उच्च न्यायालय के न्यायाधीश दमिथ थोटावटे तीन न्यायाधीशों की पीठ की अध्यक्षता करेंगे, जबकि न्यायाधीश अमल रणराजा और नवरत्ने मारासिंघे को न्यायपालिका समिति के सदस्यों के रूप में नियुक्त किया गया है। श्रीलंका पुलिस ने इस मामले में पिछले महीने 35 लोगों के खिलाफ 23,270 आरोप दायर किए थे। आतंकवाद निरोधक अधिनियम के तहत दर्ज आरोपों में हत्या की साजिश, सहायता और उकसाना, हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा करना और हत्या का प्रयास शामिल है। सरकार का कहना है कि जांच जारी है। श्रीलंकाई पुलिस ने आत्मघाती बम धमाकों के सिलसिले में सैकड़ों संदिग्धों को गिरफ्तार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka's Supreme Court appoints three-member bench in Easter attack case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे