श्रीलंकाई चिड़ियाघर ने शेर के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद भारत से मदद मांगी

By भाषा | Published: June 18, 2021 08:12 PM2021-06-18T20:12:17+5:302021-06-18T20:12:17+5:30

Sri Lankan zoo seeks India's help after lion tested positive for COVID-19 | श्रीलंकाई चिड़ियाघर ने शेर के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद भारत से मदद मांगी

श्रीलंकाई चिड़ियाघर ने शेर के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद भारत से मदद मांगी

कोलंबो, 18 जून श्रीलंका प्राणी उद्यान के अधिकारियों ने यहां के एक चिड़ियाघर में एक शेर के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद भारत से सहायता मांगी है।

यहां राष्ट्रीय प्राणी उद्यान के प्रमुख ने कहा कि वे ‘थोर’ नाम के 11 वर्षीय एक शेर के इलाज के लिए भारत के केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के संपर्क में हैं। महानिदेशक इशिनी विक्रमसिंघे ने एक बयान में कहा, ‘‘हम भारतीय केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के साथ नियमित रूप से संपर्क में हैं और चिड़ियाघर में कर्मचारियों और अन्य जानवरों को संक्रमित होने से रोकने के लिए निवारक उपाय करने के उनके निर्देशों का पालन कर रहे हैं। हम शेर को अलग-थलग रखते हुए उसका इलाज कर रहे हैं।’’

शेर को 2013 में दक्षिण कोरिया के सियोल शहर के चिड़ियाघर से कोलंबो चिड़ियाघर लाया गया था।

उन्होंने कहा कि शेर को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, लेकिन प्रारंभिक एंटीजन जांच का परिणाम नकारात्मक था। उन्होंने कहा कि कई अन्य पीसीआर परीक्षणों के बाद, शेर के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

भारत में, कोविड-19 से संक्रमित 12 वर्षीय एक एशियाई शेर की बुधवार को चेन्नई में वंडालूर के पास अरिग्नार अन्ना ज्यूलॉजिकल पार्क के सफारी क्षेत्र में मौत हो गई थी। इससे पहले तीन जून को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते चिड़ियाघर में नौ वर्षीय एक शेरनी की मौत हो गई थी और अब तक कुल 14 में से सात शेर संक्रमित हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lankan zoo seeks India's help after lion tested positive for COVID-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे